Latest news
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा नवीन ई-पास मशीन के माध्यम से कराया जाएगा खाद्यान्न का वितरण आईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शनः छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल से की भेंट सीएम ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी डीएम का चढ़ा पारा बिठाई उच्च स्तरीय जांच, 10 बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगी समिति गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेगा योजना का समुचित लाभः डॉ. धन सिंह रावत   थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

[t4b-ticker]

Wednesday, May 14, 2025
Homeउत्तराखण्डअन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 12 जनवरी को देहरादून में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। आज की बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग तथा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई। सम्मेलन में उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों (मैन्यूफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्ट अप) में निवेश की संभावनाओं विषय, पर्यटन विभाग द्वारा हॉस्पिटेलिटी एण्ड वेलनेस विषय, कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर तथा उच्च शिक्षा तथा कृषि विभाग द्वारा हॉर्टीकल्चर, हर्बल मेडिसिन तथा ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएगे।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र हेतु सम्बन्धित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकॉल, रहने, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिन कुर्वे, डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सुमन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments