Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeराजनीतिकार्यकर्ताओ के निर्णय के आधार पर ही होगा प्रत्याशियों का चयन: अनिल...

कार्यकर्ताओ के निर्णय के आधार पर ही होगा प्रत्याशियों का चयन: अनिल गोयल

देहरादून: विधान सभा चुनाव 2022 के लिये भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ प्रत्याशी चयनप्रक्रिया के लिए संगठन के प्रदेश नेतृत्व में आयोजित रायशुमारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओ के द्वारा सम्भावित दावेदारों के चयन हेतु संगठन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपनी राय दी। जिसके आधार पर पार्टी नेतृत्व प्रत्याशियों का चयन करेगी ।

भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओ के निर्णय के आधार पर ही 2022 के प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की रायशुमारी को प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के सम्मुख रखा जाएगा और उनके द्वारा अनुशासन में अपनी राय रखी गई व अपनी सहमति जताई । संगठन द्वारा दिये गए निर्णय को सर्वमान्य माना जाएगा ।

इस मौके पर पर्यवेक्षक टीम में शामिल डॉ स्वराज विद्धवान राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित प्रकोष्ठ, अतर सिंह असवाल पूर्व राज्य मंत्री ने रायशुमारी ली। इस बैठक में जिला संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी,पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्रों के सयोंजको आदि अपेक्षित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी रुद्रप्रयाग जयंती कुर्मांचली, केदारनाथ विधान सभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल ,विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,पूर्व विधायक शैला रानी रावत , महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास डिमरी,केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव् प्रकाश सेमवाल, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, उखीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, अनु मोर्चा अध्यक्ष कुंवर सत्यार्थी, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल रहीम,रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधान सभा सह प्रभारी अंजना रावत ,पूर्व विधायक आशा नोटियाल , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, शकुंतला जगवाण, बच्चन सिंह रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश बगवाड़ी, महाबीर पंवार,डॉ कुलदीप आज़ाद नेगी, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल,पूर्व जिला पंचयत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री ,शशि नोटियाल एवं रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधानसभा से विधायक के दावेदार सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री समेत सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रायशुमारी बैठक के बाद पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में जिला संगठन की बैठक ली जिसमे उन्होंने जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए।

जिला संगठन की बैठक के बाद जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के नेतृत्व में जिला संगठन द्वारा कल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने व उनकी सुरक्षा को अनदेखा करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments