देहरादून। मुख्यमंत्री के 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेशभर में भव्य आयोजन करते हुए सांस्कृतिक उत्सव मनाये जाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम के साथ ही सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रशासक व जिलाधिकारी सोनिका द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था हेतु निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सम्पूर्ण जनपद के सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों, अस्पतालों में भी सांस्कृतिक उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै।
नगर निगम द्वारा क्षेत्र के विधायकगण, पार्षद, समाजसेवियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक सार्वजनिक स्थलों सहित 23 धार्मिक स्थल परिसरों में सांस्कृतिक उत्सव के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। सांस्कृतिक उत्सव के दृष्टिगत रखते हुए प्रशासकध्जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिकध्धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान हेतु सफाई निरीक्षक महिपाल, राजेश पंवार, राजेश बहुगुणा, पुष्पा रौथाण, भुपेन्द्र पंवार की ड्यूटी लगाई गयी है। सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम 22 जनवरी तक लगातार जारी रखा जाएगा।
नगर निगम द्वारा आज वार्ड संख्या 20 रेसकोर्स उ0, 21 एमकेपी, 22 तिलक रोड, 23 खुड़बुड़ा, 24 शिवाजी मार्ग, 25 इन्द्रेश नगर, 26 धामावाला, 27 झण्डा मौहल्ला, 28 डालनवाला, 34 गोविन्दगढ, 44 पटेलनगर, वार्ड संख्या 46, 48 बदरीश कालोनी, 71 पटेलनगर, 72 देहराखास, 74 ब्रहम्पुरी, 76 लोहिया नगर, 77 माणा, 78 टर्नर रोड, 79 भारूवालाग्रान्ट, 80 रेस्टकैम्प, 81 रेसकोर्स द0 में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगरनिगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
RELATED ARTICLES