Latest news
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक तौर पर किया जाएगा स्वालंबीः आशा नौटियाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियानः जिलाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन डीएम के रिकमंड पर हयात बार का 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त कर 12 घंटे किया गया एक-एक जीवन कीमती है, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को करें प्रभावी उपायः डीएम बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया जारी, 17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट मानसून से पूर्व किसी भी दशा में आईएसबीटी/रिस्पना ड्रेनेज सिस्टम में किया जाना है सुधार, युद्धस्तर पर...

[t4b-ticker]

Sunday, November 17, 2024
Homeउत्तराखण्डकेदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को...

केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चोपता और तल्ला नागपुर मे चुनावी सभा की और विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की निश्चित जीत को देखकर कांग्रेस बौखला गयी है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इस दौरान दर्जनों ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। वहीं उपनल संघ ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए कार्तिकेय स्वामी को पर्यटन सर्किट के रूप मे विकसित करने, लोधला गाँव को वन अधिनियम से एनओसी दिलाकर सड़क पहुंचाने तथा चंद्रनगर मे आईटीआई भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जायेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंदर नगर मे आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, बाबा के दरबार में पीएम मोदी के दिए, वर्तमान दशक को उत्तराखंड के नाम करने के संकल्प पर आज समूची केदारघाटी और राज्य आगे बढ़ रहा है । उन्होंने जनता से 3 दशकों से क्षेत्रीय सुख दुख की साथी, आशा नौटियाल को स्वर्गीय शैला के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आशीर्वाद देने का आग्रह किया। साथ ही उनसे सावधान रहने की बात कही, जो हमेशा, हर जगह सनातन विरोध और मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं तुष्टिकरण के पक्ष में खड़े रहते हों, वहीं यहां केदारनाथ प्रतिष्ठा की झूठी बात करते हों।
केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत चोपता तल्ला नागपुर में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के चौमुखी विकास के संपर्क में खड़े होने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल का जिक्र करते हुए कहा, वह तीन दशक से समर्पित भाव से आप सबके बीच कार्य कर रही है। वह दो बार विधायक भी रही और उसके बाद भी हमेशा क्षेत्र के विकास लोगों की समस्या एवं दुख तकलीफों पर मदद के हर संभव प्रयास करती आई है। अब हम सब का भी दायित्व है कि दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी दीदी के अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आशा दीदी को दिया जाए। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, बाबा केदार की भूमि से ही उन्होंने आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा मूल मंत्र दिया था। आज इस संकल्प को लेकर केदार घाटी से लेकर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है चाहे अवस्थाना विकास कार्यों की बात हो सड़क रेल हवाई कनेक्टिविटी की बात हो स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी अधिक तमाम जनकल्याणकारी विषयों की बात हो।
उन्होंने कहा मोदी जी हमेशा कहीं भी हो देवभूमि की चिंता हमेशा करते हैं वे बाबा के अनन्य भक्त हैं । क्योंकि 2013 की आपदा के बाद जब मोदी जी ने केदार धाम के पुनर्निर्माण की बात कही तो राजनीतिक कारण से उन्हें सेवा करने से रोक दिया गया । लेकिन बाबा ने अपने भक्त को आशीर्वाद दिया और 2014 की प्रचंड जीत के साथ अपने धाम के विकास और भव्यता की जिम्मेदारी सौंपी। 2000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य से केदार धाम की भव्यता एवं दिव्यता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कांग्रेस के एक भी प्रधानमंत्री ने 60 सालों में बाबा के धाम का विकास तो दूर यहां आना भी गवारा नहीं समझा और मोदी जी 7 बार बाबा के दर्शन करने आ चुके हैं। प्रदेश सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा विकास के साथ अनेकों जनहित में कठोर निर्णय हमने लिए हैं चाहे यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानून हो, चाहे नकल निरोधक कानून हो जिससे हमने नकल माफिया से युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया। जिसका नतीजा है कि आज 100 से अधिक नकल माफिया जेल में है और 19 हजार सरकारी नौकरियां युवाओं को मिल चुकी हैं। उन्होंने पहाड़ की आर्थिक रीड, चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, 2013 की आपदा के बाद 2014 में केदार धाम पहुंचने वालों की संख्या मात्र 40 हजार रह गई थी और उससे पहले भी दो से तीन लाख लोग ही साल में केदार धाम पहुंचते थे। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए वहां विकास कार्यों और स्वयं मोदी जी का ब्रांड एम्बेसडर बनकर बाबा की सेवा करना का ही परिणाम है कि 2023 आते-आते 20 लाख से ऊपर भक्तों की संख्या पहुंच गई है। वर्तमान वर्ष में भी 56 दिन की यात्रा कम होने एवं 15 दिन देर से शुरू होने के अतिरिक्त आपदा से 19 सड़कों के क्षत्रिग्रस्त होने के बावजूद रिकॉर्ड 16.5 लाख तीर्थ यात्री बाबा के पास आए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, चंडी प्रसाद भट्ट, नीलकंठ भट्ट, कुलदीप रावत, कुलदीप नेगी, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments