Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeविविधनलों में आ रहे गंदे पानी से परेशान आमजन, सिटी मजिस्ट्रेट से...

नलों में आ रहे गंदे पानी से परेशान आमजन, सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत

हल्द्वानी: आनंदबाग-बद्रीपुरा वार्ड में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इस कारण वहां रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं। वार्ड पार्षद रवि जोशी ने बताया कि नलों में गंदा पानी आ रहा है। इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट व जल संस्थान के अधिकारियों से की गई है। जल संस्थान के अधिकारियों ने भी शिकायत मिलने की जानकारी दी।

ट्यूबवेल खराब होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

इधर गर्मी के बीच दो ट्यूबवेल एक साथ खराब होने से करीब सात हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है। रविवार की शाम देवनगर दमुवाढूंगा का ट्यूबवेल खराब हो गया। इससे कुमाऊं कालोनी, देवनगर समेत तमाम इलाकों की डेढ़ हजार आबादी प्रभावित हुई है।

जल संस्थान के एई ने बताया कि ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी आई है, मोटर ठीक हैं, पांच दिन के भीतर समस्या का समाधान कर आपूर्ति दुरुस्त कर दी जाएगी। करीब एक माह पहले ही इस ट्यूबवेल की मरम्मत की गई थी। इधर हिम्मतपुर मल्ला का ट्यूबवेल भी खराब हो गया। इससे क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

जेई ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, ट्यूबवेल में क्या खराबी है इसका पता पाइप निकालने के बाद ही लग सकेगा। यह ट्यूबवेल एक साल पहले भी खराब हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments