Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकांग्रेस नही चाहती सनातन धामों की बढ़ती ख्याति और आर्थिक लाभः महेंद्र...

कांग्रेस नही चाहती सनातन धामों की बढ़ती ख्याति और आर्थिक लाभः महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्री बद्री विशाल के कपाट खुलने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए, सफल और सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए चारों धामों में क्षमता से अधिक भीड़ पहुंचने पर चिंता व्यक्त की और श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों से गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देवभूमि के सनातन धामों की बढ़ती ख्याति और उससे होने वाले आर्थिक लाभ दोनो नही चाहती है।
यमुनोत्री धाम समेत यात्रा मार्ग पर जाम की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सड़क परिवहन, आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की शानदार व्यवस्था एवं सनातनियों का उत्साह इस बार चरम पर है । यही वजह हैं कि यात्रा शुरू होने के पहले दिन से रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु देवभूमि का रुख कर रहे हैं । जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार ने यात्रियों में लिए सभी पुख्ता इंतजाम किया है। चारों धामों की क्षमता के मद्देनजर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण संख्या भी निर्धारित की गई है । लेकिन भक्तों में भगवान के दर्शन को लेकर उत्साह, उन्हे उम्मीद से कई गुना अधिक संख्या में चारों धामों तक खींच लाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की समझदारी और सक्रियता की प्रशंसा की, जिन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर, यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित किया है।
भट्ट ने बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों से शुरुआती दिनों के अनुभवों को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करनें का आग्रह किया है। क्योंकि यात्रा के पुराने अनुभवों, चारो धामों एवं उनके मार्गों की आवास और ट्रैफिक क्षमता के अतिरिक्त स्वास्थ्य, बिजली पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाओं के आधार पर ही गाइडलाइन निर्धारित की जाती है। लिहाजा सुरक्षित यात्रा के लिएं यात्रियों का सहयोग बेहद आवश्यक है । साथ ही स्थानीय लोगों विशेषकर व्यवसायियों से भी आग्रह किया कि सरकार भी सफल यात्रा से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करना चाहती हैं। चूंकि यात्रा की सफलता के लिए उसका सुरक्षित होना भी जरूरी होता है, इसे हम सबको समझना होगा । लिहाजा शासन प्रशासन को व्यवस्था को सुचारू रखने एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है। क्योंकि जिस तरह यात्रा की शुरुआत हुई है, उससे स्पष्ट दिखाई देता है कि यह सीजन तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पुराने सभी रिकॉर्ड से मीलों आगे जाने वाला है। लिहाजा हमे अच्छे नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देवभूमि की छवि को और अधिक निखारना है, ताकि विश्व में पर्यटन के मानचित्र पर उत्तराखंड शीर्ष पर स्थापित हो।
उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार कर कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते कभी चार धामों के विकास को लेकर अरुचि दिखायी और सनातन संस्कृति के इन शीर्ष पावन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों को बेहतर और सुगम बनाने का विचार तक नही किया। कांग्रेस यात्रा के बारे मे भ्रामक दुष्पटाचार कर राज्य कि छवि को खराब करना चाहती है और इसका असर अर्थिकी पर भी पड़ेगा जो कि कांग्रेस की नीति रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments