Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डपेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों के साथ मंहगाई को...

पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों के साथ मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने किया पेट्रोल पम्पों पर विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम भाजपा सरकार की संवेदनहीनता। अनाज, फल, सब्जी के दाम छू रहे हैं आसमान, मंहगाई से त्राहि.त्राहि कर रही जनताः. गणेश गोदियाल

देहरादून: पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों के साथ लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पम्पों पर धरना.प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेस के आला नेता सहित तमात कार्यकर्ताओं ने विरोध.प्रदर्शन के जरिये हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की।

विरोध.प्रदर्शन के तहत राजपुर रोड़ स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने यू.पी.ए. सरकार तथा वर्तमान भाजपा सरकार के समय तेल की कीमतों के अन्तर को जनता के सम्मुख रखा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 2014 से लेकर जून 2021 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाड़ी कमाई के 85 लाख करोड़ से अधिक रूपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के पिछले 18 महीनों में पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी इजाफा कर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे वैश्विक महामारी का दंश झेल रही जनता की कमर टूट चुकी है। कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 75 प्रतिशत की कमी होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम पिछले 120 दिन से लगातार 35 पैसे प्रति दिन के हिसाब से बढ़ाये जा रहे हैं। वहीं अब राहत के नाम पर 2 और 5 रूपये कम कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज 34 से अधिक देशों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम भारत से कम हैं। उन्होने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को केन्द्र की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता बताते हुए कहा कि अनाजए फल, सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं तथा पहले से मंहगाई से त्राहि.त्राहि कर रही जनता पेट्रोलियम पदार्थों ;पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि से त्रस्त हो चुकी है तथा अब मंहगाई बर्दास्त करने की स्थिति में नहीं है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में जहां अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर प्रति बैरल होनेे के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम काफी कम थे, वहीं वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 70 डॉलर प्रति बैरल से भी कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल के दाम 109 रूपये प्रति लीटर से अधिक तथा डीजल के दाम 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक के उच्च स्तर पर हैं।

हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के मूल्यों में की गई भारी वृद्धि के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के हितों पर चोट पहुँची है। गौरतलब है कि कांग्रेस गठबन्धन की सरकार के समय में रसोई गैस का मूल्य 414 रू. था जबकि वर्तमान में रसोई गैस का मूल्य 1000 तक पहुॅच गया है। आम जरूरत की चीजों के दामों में विगत 7 वर्षो में कई गुना वृद्धि से आम गरीब व्यक्ति का जीना मुहाल हो गया है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा इसके खिलाफ सडकों पर उतर कर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कम हुई तेल की कीमतों के मुताबिक देश में भी पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में पिछले दो साल में की गई वृद्धि को तुरन्त वापस ले।

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन पृथ्वीपाल चैहान, प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, नवीन जोशी, डॉ. आर.पी. रतूडी, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, कै. बलवीर सिंह रावत, मेजर हरि सिंह, शांति रावत, राजेश चमोली, सुरेन्द्र रांगड, यामीन अंसारी, रघुवीर सिह बिष्ट, अमरजीत सिंह, राजेश शर्मा, गरिमा दसौनी, महेश जोशी, अश्वनी बहुगुणा, नागेश रतूड़ी, जगदीश धीमान, नीनू सहगल, आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, सुशील राठी, ललित भद्री, दिवाकर चमोली, मनीष नागपाल, अनिल रावत, कमलेश रमन जसवीर राणा, अमित देवरानी, सत्येन्द्र पंवार, राजीव तोमर, सुलेमान अलीए विशाल मौर्यए मदन कोहलीए पुनीत कुमारए आदर्श सूद, मोहन काला, मदन लाल, अरूण शर्मा, देवेन्द्र सिंह, डॉ. इकबाल, वीरेन्द्र पोखरियाल, दीप बोहरा, मीना रावत, नीना बिष्ट, राहुल शर्मा, लेखराज, महेन्द्र प्रताप नेगी, अनूप कपूर, भूपेन्द्र नेगी, जगदीश चैहान, अभिनव थापर, दिनेश कौशल, सुशान्त बोरा, फारूख, नेमचन्द आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments