Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु धाम में आकर हो...

केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु धाम में आकर हो रहे अभिभूत

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु धाम में आकर अभिभूत हो रहे हैं। यहाँ आकर श्रद्धालु अपने अनुभव साझा करते हुए सुविधाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे कुलदीप पांडेय ने यात्रा का अनुभव साझा किया। कुलदीप बताते हैं कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में लगभग हर सौ मीटर की दूरी पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं भी काफी बेहतर हैं। उन्होंने यहां के वातावरण को अद्वितीय बताया। साथ ही स्थानीय प्रशासन के सिस्टम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वो स्वयं भी शहर से आते हैं, और सड़क मार्ग पर जाम जैसी स्थिति होना स्वाभाविक है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा कतारबद्ध व व्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में पुराने रास्तों के बदले अब मजबूत व चैड़े रास्ते बनाए गए हैं।
महाराष्ट्र नासिक से बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंची कविता ने कहा कि वो दो दिन पहले केदारनाथ के दर्शन को हैली के माध्यम से घर से आई थी। इसके बाद गौरीकुंड से खच्चर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम पहुंची है। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग में हल्की बारिश व पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्हें केदारनाथ के दर्शन भी अच्छे से हुए हैं। बताया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक वन वे होने के कारण पैदल ही गौरीकुंड तक पहुंची। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने से जाम लगना स्वाभाविक है, बावजूद इसके स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम तक पहुंचाया जा रहा है, जो सराहनीय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments