देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 27 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में श्री गुरू राम राय लक्ष्मण इण्टर कॉलेज, पथरी बाग, देहरादून के सभागार में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के कुल 125 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियनों को बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रो के निकट यातायात व्यवस्था नियत्रित करें, जिससे कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्रो तक पहुंचने में असुविधा न हो, साथ ही उनके द्वारा बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर को परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैलियां एवं प्रदर्शन करने की अनुमति कदापि न दिए जाने निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो विशेषकर संवेदनशील केन्द्रो पर परीक्षा की गोपनीयता एवं सुचिता बनाये रखने हेतु पुलिस बल तैनात किये जाने एवं समय समय पर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करने के साथ ही रात्रि गस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों को एक सामूहिक वाट्सएप्प ग्रुप बनाये जाने एवं आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया, उनके द्वारा कहा गया कि परीक्षा निर्विवाद सम्पादित किये जाने हेतु सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन जिला प्रशासन एवं अपने उच्च स्तरीय शिक्षा अधिकारी एवं बोर्ड कार्यालय से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।उन्होने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था करने के साथ ही रात्रि चैकीदार की व्यवस्था एवं परीक्षा तिथि को प्रश्नपत्र के लिफाफे खोलने में पूर्ण सावधानी बरती जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून सहित समस्त जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियनों को परिषदीय परीक्षा 2024 निर्विवाद सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित करने के साथ ही अग्रिम शुभकामनाये दी गयी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में तैयारियों का विवरण जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि गोस्वामी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, विकासनगर विनोद कुमार, चकराता योगेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत, बी०ई०ओ०-डोईवाला मंजू भारती, बी०ई०ओ०रायपुर हेमलता गौड़, बी०ई०ओ० सहसपुर कुन्दन सिंह, बी०ई०ओ० कालसी भुवनेश्वर जदली, बी०ई०ओ० विकासनगर विनीता कठैत, प्रधानाचार्य श्री गुरू राम राय लक्ष्मण इण्टर कालेज, राकेश मोहन डबराल, संचालन भाष्कर रावत, राम बाबू विमल एवं सीमा रावत सहित परीक्षा प्रभारी विपिन रावत, शेर सिंह बिष्ट के साथ ही जनपद में निर्धारित 125 परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियनों उपस्थित रहे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम ने ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक
RELATED ARTICLES