Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डकांग्रेस के गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल व अल्मोड़ा लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने...

कांग्रेस के गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल व अल्मोड़ा लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

देहरादून। लोकसभा चुनाव हेतु गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्रों के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने पूरे जोश के साथ अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने सभी क्षेत्रों में लाखों की संख्या में लोकसभाओं के सभी क्षेत्रों से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली के साथ मुख्यालयों में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, के नामांकन में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा में आयोजित अपार जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश एवं प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान उत्पीड़न के सिवा कुछ नहीं दिया। जब-जब चुनाव आये भाजपा नेताओं ने जनता से नये-नये वादे कर केवल छलने का काम किया गया। धर्म एवं जाति के नाम पर लोगों मे वैमनस्यता फैलाने का काम किया और आज भी उसी परिपाटी पर चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में अंकिता भण्डारी जघन्य हत्याकांड सहित पिंकी हत्याकांड, मनाली हत्याकांड, ममता जोशी बहुगुणा अपहरण एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाएं घटित हुई परन्तु भाजपा सरकारों ने मौन साधे रखा। बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर लाठियां और पकोड़े तलने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा को सबक सिखायेगी। नामांकन में लोकसभा पर्यवेक्षक गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेन्द्र माहरा, विधायक मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, हरीश धामी, मयूख महर, खुशाल सिंह अधिकारी एवं सभी जिला व महानगर अध्यक्ष उपस्थित थे।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलकराज बेहड़, आदेश चैहान, गोपाल सिंह राणा, सुमित हृदयेश, लोकसभा क्षेत्र के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ ही हजारों की संख्या में दूर-दराज क्षेत्र से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला मुख्यालय उधमसिंहनगर में अपना नामांकन किया।
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने लोकसभा पर्यवेक्षक एवं विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, शूरवीर सिंह सजवाण, सुरेन्द्र सिंह नेगी, रणजीत सिंह रावत सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं तथा हजारों की संख्या में लोकसभा क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं की भारी भीड के साथ जिला मुख्यालय पौडी में अपना नामांकन दाखिल किया। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, काजी निजामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, विरेन्द्र जाति सहित सभी जिला व महानगर अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने पूवर्च मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सभा स्थल तक रैली निकाली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments