Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeअपराधफरार आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई, घर का सामान किया जब्त

फरार आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई, घर का सामान किया जब्त

रुद्रपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई के घर पर हुई लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी के घर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सामान को कोतवाली में जब्त कर रख लिया है I हालांकि पुलिस चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

पुलिस के मुताबिक भूरारानी के सरस्वती इन्केलव में रहने वाले मनीष चुघ वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई अगस्त माह में परिवार के साथ विदेश गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर पर धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात, दुनाली बंदूक और 50 हजार की नगदी चुरा ली थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पांचवा आरोपी लंबावड़ निवासी नवाब फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास करने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त कर लिया।

इस संबंध में कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की विवेचना कर रहे एसआई  महेश कांडपाल ने पुलिस टीम के साथ आरोपी के पैतृक गांव लंबावड़ जाकर उसके घर की छानबीन की और सारा सामान कोतवाली लेकर आ गए। उन्होंने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के बाद भी आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी नहीं दी, तो आरोपी पर ईनाम घोषित कर वांछित ईनामी बदमाश की सूची में शामिल किया जाएंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments