Latest news
धामी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया सैनिकों का सम्मान राज्यपाल के समक्ष दिया शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने की जरूरतः कंडवाल हिमज्योति स्कूल में ग्रामीण बच्चों के बने आयुष्मान व आभा आईडी मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं की जांच में जुटे अधिकारी मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन ऑटिज्म जागरूकता माह पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने किया कार्यशाला का आयोजन एलटी संवर्ग के 366 शिक्षकों का हुआ अंतरमण्डलीय स्थानांतरण सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की ... मुख्य सचिव ने केन्द्रीय वित्त सचिव सहित विभिन्न मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों से की मुलाकात

[t4b-ticker]

Thursday, April 10, 2025
Homeउत्तराखण्डप्रथम स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

प्रथम स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

देहरादून। प्रथम स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को जीएमएस रोड स्थित चैधरी फार्म हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संस्था का ये सराहनीय प्रयास है जिसके माध्यम से कई परिवार एक हुए हैं। इस तरह के आयोजन के लिए संस्था बधाई की पात्र है। यह कार्यक्रम में अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा देहरादून उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर और विशिष्ठ अतिथि उत्तराखंड ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा थे।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को एक दूसरे से परिचित होने का अवसर मिलता है। दो लोग आपसी सहमति से किसी रिश्ते में बंधते हैं तो इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए महासभा के अध्यक्ष आनन्द वर्मा एवं शेखर वर्मा (आईआरएस) गाजियाबाद बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर उत्तराखंड ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि संस्था का ये सराहनीय प्रयास है जिसके माध्यम से कई परिवार एक हुए हैं। उन्होने ओबीसी आरक्षण अन्य राज्यों की तर्ज पर देने और ओबीसी प्रमाण पत्र की अवधि तीन वर्ष करने की सरकार से मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने ऐसे परिचय सम्मेलन को आज के समय की आवश्यकता बताया। महासचिव संजय वर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भविष्य में भी कराने की योजना पर बल दिया। शेखर वर्मा एवं मधुबाला वर्मा ट्रस्टी स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज को दहेज प्रथा व कुंडली मिलान की कुरीतियों से दूरी बनाने की सलाह दी। इस अवसर पर सोनार महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के नौजवानों के लिए एक मील का पत्थर बने यही हमारा प्रयास है। कार्यक्रम में शिवकुमार वर्मा, शेखर वर्मा, स्वर्णकार समाज के सभी परिवार जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments