Latest news
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा नवीन ई-पास मशीन के माध्यम से कराया जाएगा खाद्यान्न का वितरण आईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शनः छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल से की भेंट सीएम ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी डीएम का चढ़ा पारा बिठाई उच्च स्तरीय जांच, 10 बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगी समिति गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेगा योजना का समुचित लाभः डॉ. धन सिंह रावत   थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

[t4b-ticker]

Wednesday, May 14, 2025
Homeउत्तराखण्डयुवक को मुर्गा बनाकर पीटने पर 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

युवक को मुर्गा बनाकर पीटने पर 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

देहरादून। जीबी पंत विवि में युवक को मुर्गा कर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है। कुलपति की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन, सुरक्षाधिकारी, सतर्कता अधिकारी एवं तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एक युवक को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद, सुरक्षाधिकारी जीएस बोहरा, सतर्कता अधिकारी एवं तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है। अपर निदेशक प्रशासन का पदभार डॉ. ताज ने अपने पास रखा है। सुरक्षाधिकारी बोहरा का प्रभार लीगल एडवाइजर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गोकरन सिंह को सौंपा है।
सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा ने 24 गार्डों को काम से हटा दिया गया था। उनपर मनमानी का आरोप लगा था। इसके विरोध में सुरक्षा गार्ड कई दिनों से आंदोलन कर उन्हें हटाने की मांग पर अड़े थे। सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने युवक को मुर्गा बनाकर लाठियों से पिटाई करते हुए सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा कर मामला राजभवन और मानवाधिकार आयोग में ले जाने की बात कही थी।
मामले ने तूल पकड़ा तो विवि प्रशासन भी हरकत में आया था। मंगलवार को कुलपति की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किए।
इसके तहत संस्थापनाधिकारी कृषि महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सतर्कता अधिकारी प्रकाश जोशी, प्रौद्योगिक महाविद्यालय में फोरमैन व सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा, वेटरिनरी कालेज में प्रयोगशाला तकनीशियन व सहायक सुरक्षाधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा, प्रौद्योगिक महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सुरक्षाधिकारी धर्मपाल यादव को तत्काल प्रभाव से उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। अभी सहायक सुरक्षा अधिकारियों का प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है।
इंकलाबी मजदूर केंद्र और ठेका मजदूर कल्याण समिति ने रामलीला मैदान में आयोजित सभा में पेरिस कम्यून के शहीदों को याद किया। साथ ही मजदूर वर्ग के समाजवाद के लिए संघर्षों की क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने आंदोलनकारियों से 23 सुरक्षाकर्मियों को वापस काम पर रखने और डॉ. महेंद्र शर्मा व संतोष कुमार का तबादला रद्द होने तक शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने की बात कही। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक वार्ता के बाद सभा में मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ता सकारात्मक दिशा में चल रही है। कहा कि अभी सिर्फ छह अधिकारियों से अतिरिक्त प्रभार वापस लिए गए हैं, जिस पर खुश होने की जरूरत नहीं है।
कहा कि जब तक हटाए गए सुरक्षाकर्मियों को काम पर नहीं रखा जाता, आंदोलन जारी रखा जाएगा। वहां ओएन गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, एडी मिश्रा, डॉ. महेंद्र शर्मा, मनोहर वाल्मीकि, रविंद्र चौबे, संदीप कुमार व धर्मेंद्र आदि सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments