Latest news
सीएम ने विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की एडीजीपी ने की मां पूर्णागिरि मेले में यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने ली होटल व्यवसायियों व टैक्सी यूनियन की मीटिंग नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया सीएम ने सम्भागीय निरीक्षक पद पर नियुक्त 8 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये सीएम ने इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने की पूरी तैयारी कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार खनन मे कई गुना राजस्व वृद्धि मतलब चोरी पर अंकुश,आरोप कांग्रेस का अल्प ज्ञानः भट्ट टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को मिला नियमित ट्रेन का दर्जा

[t4b-ticker]

Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तराखण्डसरकार तीन साल में संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत वादे कर चुकी...

सरकार तीन साल में संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत वादे कर चुकी पूरे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार निरंतर राज्य के विकास के लिए काम कर रही है तथा उनका लक्ष्य उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाना है। अपनी सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को राजधानी दून में आयोजित एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के संकल्प पत्र में उन्होंने जनता से जो वायदे किए थे उनमें से 70 प्रतिशत वायदों को उनकी सरकार पूरा कर चुकी है। तथा शेष बचे कुछ कामों को निपटाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी दो सालों में सरकार को क्याकृक्या करना है उसका रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन सालों में उनकी सरकार द्वारा राज्य में यूसीसी लागू करने से लेकर नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनाने तथा दंगों के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों से वसूलने और जबरन धर्मांतरण को रोकने तथा जमीनों की लूटपाट को रोकने के लिए सख्त भू कानून लाने जैसे अनेक काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास और विरासत दोनों की हिफाजत के लिए विकल्प रहित संकल्प के फार्मूले पर काम कर रही है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि हो रही है तथा विकास की अनेक परियोजनाओं पर काम जारी है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में हम लगातार विकास को जारी रखे हुए हैं। उत्तराखंड देश का पांचवा विकसित राज्य बन चुका है तथा हम एक आदर्श राज्य बनने की ओर अग्रसर है। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। लोग हाथों में मोदी और धामी की तस्वीर लगे बोर्ड लगाकर पहुंचे थे। महानगर भाजपा द्वारा आयोजित इस रोड शो में लोगों ने जमकर फूल वर्षा की। राज्य में यह कार्यक्रम मार्च के अंत तक जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments