देहरादून। राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून में जानी मानी बहु राष्ट्रीय कंपनी मेगा रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, गुडगाँव ने कैंपस प्लेसमेंट किया। जिसमे मैनेजमेंट एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कई चरणों की प्रक्रिया के बाद कुल 11 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति दी गयी। चयनित छात्रों ने चयन का श्रेय अपने अभिभावकों एवं अध्यापको को दिया। संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय ने सभी चयनित 11 छात्र-छात्राओं एवं उनके अध्यापको को बधाई दी एवं उनसे अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण में करने को कहा। महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने मेगा रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की एच् आर. टीम का स्वागत किया एवं संस्थान के 11 छात्र-छात्राओं को चयनित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया ! उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतिष्ठान में कॉलेज के कई पुरातन छात्र भी सेवाएं दे रहे है। चयनित छात्रों में आदित्य सहाय, कनिका शर्मा, हर्षिता शर्मा, अंशु रावत, दिव्जीत दत्ता, संतोष प्रजापति, आशीष मौर्या, देवेश रावत, शिवांश गुप्ता, रिया शामिल रहे। इस अवसर पर संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अनुज पालीवाल, डॉ. रोहित, डॉ. करुणाकर झा, रजनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जी.आर.डी. के 11 छात्रों की मेगा रबर टेक्नोलॉजीज गुरुग्राम में नियुक्ति
RELATED ARTICLES