Latest news
गढ़ी कैंट क्षेत्र में 10.5 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज योजना को मिली मंजूरी सैनिक कल्याण मंत्री से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल बच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो लोग घायल कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा मुख्य सचिव ने की राज्यपाल से भेंट राज्य बाल कल्याण परिषद को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगाः राज्यपाल स्थानीय बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की कीमत पर हाईवे निर्माण नहीः डीएम तीस मार्च से शुरू होंगे नवरात्र ‘राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों पर

[t4b-ticker]

Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तराखण्डजी.आर.डी. के 11 छात्रों की मेगा रबर टेक्नोलॉजीज गुरुग्राम में नियुक्ति  

जी.आर.डी. के 11 छात्रों की मेगा रबर टेक्नोलॉजीज गुरुग्राम में नियुक्ति  

देहरादून। राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून में जानी मानी बहु राष्ट्रीय कंपनी मेगा रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, गुडगाँव ने कैंपस प्लेसमेंट किया। जिसमे मैनेजमेंट एवं मैकेनिकल  इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कई चरणों की प्रक्रिया के बाद कुल 11 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति दी गयी। चयनित छात्रों ने चयन का श्रेय अपने अभिभावकों एवं अध्यापको को दिया। संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय ने सभी चयनित 11 छात्र-छात्राओं एवं उनके अध्यापको को बधाई दी  एवं उनसे अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण में करने को कहा। महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने  मेगा रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की एच् आर. टीम का स्वागत किया एवं संस्थान के 11 छात्र-छात्राओं को चयनित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया ! उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतिष्ठान में कॉलेज के कई पुरातन छात्र भी सेवाएं दे रहे है। चयनित छात्रों में आदित्य सहाय, कनिका शर्मा, हर्षिता शर्मा, अंशु रावत, दिव्जीत दत्ता, संतोष प्रजापति, आशीष मौर्या, देवेश रावत, शिवांश गुप्ता, रिया शामिल रहे। इस अवसर पर संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अनुज पालीवाल, डॉ. रोहित, डॉ. करुणाकर झा, रजनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments