Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का किया शुभारंभ राजभवन में हर्षाेल्लास से मनाई गई होली सीएम ने खटीमा स्थित आवास में स्थानीय लोगों के साथ मनाई होली उनती एग्री और मारुत ड्रोन्स ने शुरु की ‘ड्रोन यात्रा’ किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज दून-पांवटा हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल चकराता के पास कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, दो घायल उत्तराखंड के पर्यटन को दें नई पहचान, बनाएं प्रमोशन फिल्म और जीतें लाखों का इनाम मुख्यमंत्री के निर्देश एवं स्थानिकों के सुझावों को समावेशित कर तैयार होगा हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्... दून अस्पताल में आधा दर्जन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

[t4b-ticker]

Sunday, March 16, 2025
Homeउत्तराखण्डहेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में रक्तदान शिविर आयोजित, डीएम ने किया रक्तदान

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में रक्तदान शिविर आयोजित, डीएम ने किया रक्तदान

देहरादून। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में लगाए गए रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी ने रक्तदान किया। इस दौरान डीएम ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका व गुरुद्वारा का प्रसाद ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से ओपीडी में जाकर भेंट की तथा इस मानव सेवा के पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए चिकित्सकों को सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सर्विस तो जनमानस के लिए कार्य करती ही है किंतु जो सामाजिक संगठन और छळव् इस कार्य में आगे आते हैं तो यह बहुत ही सफल साबित होते हैं तथा उनके साथ अन्य कम्युनिटी ग्रुप भी इस कार्य में मदद के लिए आगे आते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है। इस प्रकार के सेवा भाव से जहां जनमानस की सेवा होती है वही इस कार्य में लोग भी जुड़ते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना पुण्य का कार्य है. इस प्रकार के आयोजन से जंहा जनमानस तक स्वास्थ्य सेवा मिलती है, वहीं लोग अपनी स्वास्थ्य जांच के प्रति सचेत रहते हैं। उन्होंने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के इस पूनित कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य संगठनों से अपेक्षा वे इस प्रकार के कार्य में आगे आयेंगे। जिलाधिकारी ने शिविर में जनमानस का हाल जाना, इस दौरान डीएम ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका. गुरुद्वारा का प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments