Latest news
गढ़ी कैंट क्षेत्र में 10.5 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज योजना को मिली मंजूरी सैनिक कल्याण मंत्री से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल बच्चे के पड़ोसी के घर की घंटी बजाने को लेकर बवाल, दो लोग घायल कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा मुख्य सचिव ने की राज्यपाल से भेंट राज्य बाल कल्याण परिषद को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ना होगाः राज्यपाल स्थानीय बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की कीमत पर हाईवे निर्माण नहीः डीएम तीस मार्च से शुरू होंगे नवरात्र ‘राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों पर

[t4b-ticker]

Wednesday, March 26, 2025
Homeउत्तराखण्ड‘राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति

‘राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति

देहरादून। जिले में अवस्थित ‘‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका‘‘ राजपुर रोड़, देहरादून को आम जनमानस के भ्रमण/विहार हेतु खोला जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी  सविन बंसल ‘‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका‘‘ को विकसित किये जाने हेतु स्थानीय सुझाव एवं हितों के समावेशन हेतु होटल एसोसिएशन, टूर आपरेटर, एनजीओ, कम्यूनिटी र्ग्रुप संग  विस्तृत विमर्श किया। ‘‘राष्ट्रपति आशियाना’’ में अब तक प्रतिबन्धित 132 एकड़ भूमि फार्म को मल्टीथीम पब्लिक पार्क खोले जाने के डीएम के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति सचिवालय ने मोहर लगा दी है। डीएम ने मा0राष्ट्रपति सचिव को जनवरी माह की मुलाकात में आग्रह किया था। जिला प्रशासन द्वारा आशियाना पार्क को  लंदन हाईड पार्क की तर्ज पर डिजाईन कांनसेप्ट प्रेषित किया गया है।
यह पार्क उत्तराखंड की जनता के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में स्थापित होगा। इस नवीनतम डिज़ाइन से बनने वाले पार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ये पार्क हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा। पार्क की आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से संबंधित सभी व्यवस्थाओं आच्छादित रहेगा।
‘‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका’’ 132 एकड़ भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने तथा जनता के लिए भ्रमण विहार खोलने के जिलाधिकारी देहरादून के प्रस्ताव राष्ट्रपति सचिवालय ने स्वीकार किया है। जिस पर आगे की कार्ययोजना के लिए जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इससे पूर्व राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव द्वारा राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना कार्यालय में भी राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क के निर्माण पर चर्चा की गई।
राजपुर रोड, देहरादून में स्थित राष्ट्रपति आशियाना के 132 एकड़ क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इस पार्क में उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
जनता इस तरह दे सकती है अपने सुझावः इस पार्क का निर्माण देहरादून की जनता की अपेक्षाओं के अनुसार किया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. इस फॉर्म को भरकर जनता पार्क निर्माण के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। ज्ञातब्य है कि देहरादून में स्थित राष्ट्रपति आशियाना पूरे 21 एकड़ में फैला हुआ है। माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को इस पार्क की नींव रखेंगी जिसके लिए कार्यक्रम प्रस्तावित है। पार्क का निर्माण होने के बाद, वर्ष 2026 में राष्ट्रपति इसे राज्य की जनता को समर्पित करेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments