Latest news
38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज
Friday, September 20, 2024
Homeराष्ट्रीयघर से सैंपल लेकर होगी आरटीपीसीआर जांच

घर से सैंपल लेकर होगी आरटीपीसीआर जांच

देहरादून : लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई गयी है I जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मुहिम शुरू की गयी है I जिसके तहत कोरोना की जांच के लिए निजी लैब संचालक घर से सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करेंगे I

बता दें कि, आरटीपीसीआर के साथ ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट की कीमतें भी तय कर दी गई हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए अधिकतम 900 रुपये देने होंगे। लैब पर खुद जाने पर अधिकतम फीस 700 रूपये लगेगी। विहित प्राधिकारी की ओर से निजी लैब में सैंपल भेजने पर फीस 500 रुपये होगी। वहीं एंटीजन टेस्ट के लिए 250 और ट्रूनेट जांच के लिए अधिकतम 1250 रुपये तय कर दिए हैं। अगर सैंपल घर से लिया जाएगा तो दो सौ रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी।

साथ ही सीटी स्कैन की फीस भी तय कर दी गई है। 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम दो हजार रुपये, 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपये और 64 से अधिक स्लाइस की जांच के लिए 2500 रुपये अदा करने होंगे। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि तय फीस का पालन न करने पर लैब संचालक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना को लेकर राजधानी में सतर्कता और जांच का दायरा दोनों बढ़ाए जा रहे हैं।राहत की बात यह है कि संक्रमण के मामले कम दिखाई दे रहे हैं। सप्ताह भर पहले तक लखनऊ में कोविड की जांच के लिए रोजाना 500 के करीब सैंपल लिए जा रहे थे। अब इनकी संख्या एक हजार कर दी गई है। बीते पांच दिन में सिर्फ चार नए केस मिले हैं।

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि संक्रमण के प्रसार की आशंका को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। हालांकि, अभी भी जो मरीज मिल रहे हैं, वे किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे। जांच के दौरान वे संक्रमित पाए गए। किसी में भी कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। इसके बावजूद सभी से मास्क लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। राजधानी में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या चार है। इनमें से दो बुधवार को संक्रमित पाए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments