Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डभारतीय व्यापार मंडल देहरादून ने अपने मुख्यालय में बैठक आयोजित की

भारतीय व्यापार मंडल देहरादून ने अपने मुख्यालय में बैठक आयोजित की

देहरादून। भारतीय व्यापार मंडल की एक बैठक प्रदेश मुख्यालय कैंट रोड सालावाला देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई बैठक में गढ़वाल मंडल के सातों जनपदों से कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया, बैठक में यह भी चर्चा हुई की कार्यकर्ता कितने बड़े क्षेत्रफल में और कितना समय संगठन को दे सकते हैं इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा की पहाड़ के उस छोड़ तक बैठे व्यापारी को जोड़ने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल जी कहा कि संगठन विस्तार में योग्य कर्मठ और दूरदर्शी सोच वाले कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे संगठन तेजी के साथ व्यापारी भाइयों की मदद की जा सकेस श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो व्यापारी भाई भारतीय व्यापार मंडल का सदस्य भी नहीं है उस व्यापारी भाई की भी हर संभव सहायता की जाएगी चाहे संगठन स्तर पर हो चाहे प्रशासन एवं शासन स्तर हो। श्री अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश के व्यापारी भाइयों के लिए भारतीय व्यापार मंडल द्वारा एक पूछताछ पोर्टल दिया जाएगा जिसके द्वारा व्यापारी भाइयों को अपने प्रतिष्ठानों पर बैठे-बैठे संबंधित विभागों की जानकारी मिलेगी जो प्रदेश का पहला व्यापारी पोर्टल होगा स बैठक में उपस्थित गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एसपी नौटियाल ने प्रचार प्रसार की दिशा में बल देने का आग्रह किया, बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोचा) सुशीला खत्री ने महिलाओं के उत्थान के लिए संगठन को सुझाव दिए, प्रदेश सचिव अनिल कुमार ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में जाकर व्यापारी भाइयों से मुलाकात अभियान शुरू किया जाएगा स बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से सत्येंद्र शर्मा, दीपक ज्वेल, शिरोमणि अशोक गायकवाड, श्याम मोहन, अतुल सिंह, रेनू गर्ग, उमंग गर्ग, बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा द्वारा किया गया तथा समापन प्रदेश सचिव राजीव भार्गव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments