Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तरांचल प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों का परिचय सम्मेलन का आयोजन

उत्तरांचल प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों का परिचय सम्मेलन का आयोजन

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को महिला पत्रकारों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता क्लब कार्यकारिणी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा व संचालन क्लब की संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं ने किया।

इस अवसर पर सभी महिला पत्रकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी साथ ही डीजे की धून पर डांस किया। सभी महिला पत्रकारों ने क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल को अपने सुझाव दिए, कहा कि महिलाओं के इस प्रकार के कार्यक्रम से क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा व सभी महिला पत्रकार अपने को सुरक्षित महसूस करेंगी। सभी महिलाओं ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए कार्यकारिणी का धन्यवाद किया।

अंथवाल ने कहा कि प्रेस क्लब कार्यकारिणी का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। उन्होंने कहा कि आगे भी क्लब महिला पत्रकारों व बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा। साथ ही सभी महिला पत्रकारों को आश्वस्त किया कि महिला पत्रकार अपने को असुरक्षित न समझे पूरा प्रेस क्लब आपके साथ खड़ा है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओ पी बेंजवाल व कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी महिला पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।


कार्यक्रम में महिला पत्रकार रश्मि खत्री, ज्योसना, सुलोचना पयाल, लक्ष्मी बिष्ट, सरिता नेगी, प्रीती रावत, रेनू सकलानी, दीपशिखा रावत वर्मा, विजय लक्ष्मी भट्ट, नूतन, प्रभा वर्मा, मीना नेगी, नलिनी रावत, आरती बिष्ट, हिना आजमी, प्रदीप्ता रमोला, निशा रावत, रश्मि पंवार, रूहिना, हेमलता भट्ट आदि उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments