Latest news
स्वास्थ्य विभाग का चिकित्सा अधिकारियों को बड़ा तोहफा निर्धारित सयमयावधि अनुसार एसएनसीयू नर्सिंग स्टॉफ चयनित टीएचडीसी इंडिया में हिंदी माह समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के जीर्णोद्वार की सरकार ने प्रतिबंधों के साथ दी सहमति डीएम सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में सुनी आम जनता की समस्याएं औली में भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद 2024 शुरू साईबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला शातिर गिरफ्तार गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को होगी वोटिंग डा. मनोज श्रीवास्तव की पुस्तक ‘खुशी’ का केंद्रीय मंत्री ने किया विमोचन पीएम के मन की बात मे उत्तरकाशी के जन का जिक्र को राज्य के लिए गर्व की अनुभूतिः चौहान
Tuesday, October 1, 2024
Homeउत्तराखण्डबीकेटीसी कार्मिकों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली अनुपालन के निर्देश

बीकेटीसी कार्मिकों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली अनुपालन के निर्देश

देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर समिति कर्मचारियों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के अनुपालन के निर्देश दिये हैं साथ ही आगामी यात्रा काल मे सभी कार्मिकों को पहचान पत्र सहित परिधान में होना आवश्यक होगा। कोई भी कार्मिक वीआईपी तथा वीवीआईपी का माल्यार्पण नहीं करेगा अंगवस्त्र नहीं पहनायेगा। न ही आगंतुक विशिष्ट अतिथियों के साथ फोटो खिचवायेगा।
ऐसा करना कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जायेगा।दोषी पायेजाने पर ऐसे कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।मंदिर समिति के निर्णय के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस बावत आदेश जारी कर दिये है। मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी द्वारा 24 फरवरी को बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति की बोर्ड बैठक में अवगत कराया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धामों में कतिपय मन्दिर कार्मिकों द्वारा दर्शन हेतु आने वाले वीआईपी, वीवीआईपी के साथ फोटो खिंचवाने एवं माल्यार्पण किये, अंगवस्त्र पहनाये जाने के कार्य किये जा रहे हैं जो कि कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के प्रतिकूल है। इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा इस प्रकार के कृत्यों में दोषी पाये जाने पर कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के अर्न्तगत कार्यवाही किये जाने एवं श्री धामों में कार्यरत कार्मिकों को आवश्यक रूप से पहचान पत्र रखे जाने हेतु निर्देशित का निर्णय लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments