Latest news
चार आईएएस अधिकारियों को चार धामों की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड ड्रग विभाग में हुई 18 नए औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति बीकेटीसी की हैलीकॉप्टर शटल सेवा एवं चार्टर हैली प्रतिनिधियों से बैठक सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में क... जी.आर.डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति जिला प्रशासन के आक्रमक तेवरों के चलते निजी स्कूल पंक्तिबद्ध सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeउत्तराखण्डकांग्रेस की यात्रा, पार्टी में वर्चस्व कायम करने की यात्राः कैंथोला

कांग्रेस की यात्रा, पार्टी में वर्चस्व कायम करने की यात्राः कैंथोला

देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेसी यात्रा को पार्टी में अपना-अपना वर्चस्व कायम करने की यात्रा बताया है। साथ ही तंज किया कि सदन के अंदर और बाहर, सनातन का अपमान करने वाले कांग्रेसी अब राजनैतिक लाभ के लिए बाबा केदार की प्रतिष्ठा बंचाने का ढोंग कर रहे हैं।
प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कैंथोला काग्रेस की यात्रा पर चुटकी लेते हुवे कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा पार्टी में अपना वर्चस्व कायम करने की यात्रा है। किस प्रकार से अपने गुट को मजबूत दिखाया जाए, इस यात्रा का इतना ही धेय है । कैंथोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसे जब भी सनातनियों को बदनाम करने का अवसर मिलता है, तो इनके नेता पीछे नही हटते है। यह वही कांग्रेस है जिसके आला नेता युवराज मन्दिर जाने वालों की तुलना छेड़खानी करने वालो से करते है। यात्रा में ऐसे नेता शामिल है जो आपदा के समय जूते लेकर गर्भग्रह में चले गए थे ओर आज ढकोसला कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को धामों का विकास नही दिखता है, आज दिन प्रति दिन चार धाम यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालु आ रहे है, पिछले वर्ष के मुकाबले श्रदालुओं की सँख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुईं है। जो यह दर्शाता है कि धामी सरकार ने यात्रा को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए है। कैंथोला का इस यात्रा के बारे में स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस पार्टी की यात्रा में वर्चस्व की लड़ाई साफ-साफ देखने को मिल रही है। यात्रा में आलम यह है कि एक नेता दूसरे नेता से आगे निकलने के लिए यात्रा में शामिल हो रहे है। पार्टी के गुटीय कार्यकर्ता अलग-अलग नेताओं की नारे बाजी करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं इससे यह बात साफ है कि यह यात्रा केवल और केवल मात्र अपने वर्चस्व की लड़ाई के अलावा कुछ नही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments