Latest news
सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट सीएम ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया सीएम ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं आईपीएस दीपम सेठ विधानसभा अध्यक्ष ने यमकेश्वर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न जनता के लिए खुलेगा देहरादून राजपुर रोड स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना’

[t4b-ticker]

Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ का विकास ही बीजेपी का मुख्य एजेंडाः आशा नौटियाल

केदारनाथ का विकास ही बीजेपी का मुख्य एजेंडाः आशा नौटियाल

देहरादून। 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है भाजपा प्रदेश प्रत्याशी आशा नौटियाल गांव गांव भ्रमण कर रही है और आम लोगों के जन समर्थन प्राप्त होने का दावा कर रही है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने स्यूपूरी खतेना, सतेरा, खुजीरबैंड कर्णधार बद्रिकोट, मालकोटी, कुमोली, मायकोठी ,बार्सिल पावेल चामक, बोरा जैसे क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं के साथ में प्रचार किया भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का समग्र विकास हुआ है और आगे भी केंद्र और राज्य सरकार केदारनाथ के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य के तहत कई तरह की योजनाओं का संचालन राज्य सरकार कर रही है।
जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आ सके। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। साथ ही जब 2002 व 2007 में विधायक चुनी गईं, तब क्षेत्र के लिए 33 करोड़ की तल्लानागपुर पेयजल योजना भी स्वीकृत कराई, जिससे वर्तमान में 96 बघ्स्तियां लाभांवित हो रही हैं। साथ ही इस योजना के दूसरे चरण में चोपता क्षेत्र के गांवों को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में यहां के 40 से अघ्धिक ग्राम पंचायतों को पर्याप्त पेयजल मिलने लगेगा। भाजपा विकास के नाम पर केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने का दावा कर रही है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि किस तरह से केदारनाथ विधानसभा के विकास को एक नया रूप दिया जा सकता है उसे दिशा में भाजपा काम कर रही है। भाजपा आम लोगों के जीवन में किसन तरह से बेहतरी आ सकती है। उसके लिए काम किया जा रहा है।
इस मौके पर डा. कुलदीप नेगी आजाद, अघ्धिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, शीला रावत, दुर्गा देवी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला महामंत्री गंभीर बिष्ट, मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी, ग्राम प्रधान अघ्मित प्रदाली, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रबल सिंह नेगी,सविता बर्त्वाल, पीपी सेमवाल, अरविंद गौड़, शैलेंद्र भंडारी, विक्रम कांडपाल, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रेम लाल टम्टा आदि थे। गांवों में महिला व युवक मंगल दलों ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, रामचंद्र गोस्वामी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश चंद्र बेंजवाल, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह चौहान ने मगणू, भटवाड़ी, खाल्यूं, खमोली, जगोठ, कमसाल, पिल्लू, जहंगी और गणेशनगर में जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता में भारी उत्साह है। गांवों में लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभाविंत हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments