Latest news
पीएम के मन की बात मे उत्तरकाशी के जन का जिक्र को राज्य के लिए गर्व की अनुभूतिः चौहान भाजपाइयों ने राज्य के सभी बूथों पर सुनीं प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात डीआईटी विश्वविद्यालय में ओजोन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बी.डी. रतूड़ी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी बुनियादी चिकित्सा विज्ञान में अनुसंधान पर नैदानिक वैज्ञानिकों का सम्मेलन आयोजित सीएम ने अनारवाला में सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 114वां संस्करण डबल्यूआईसी इंडिया ने बॉलीवुड स्टार इला अरुण और केके रैना के साथ किया टॉक शो आयोजित मलेरिया अधिकारी ने लोगों को डेंगू से बचाव को किया जागरूक एक राष्ट्र, एक विधान के पक्षधर रहे पंडित दीनदयालः महाराज टीएचडीसीआईएल स्टॉल को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों में से मिला एक पुरस्कार
Monday, September 30, 2024
Homeउत्तराखण्डमंत्री जोशी ने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को...

मंत्री जोशी ने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर ली बैठक

देहरादून। सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में आगामी 24 फरवरी को देहरादून में आयोजित होने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों,जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली।     बैठक में कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों तथा कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। 24 फरवरी को देहरादून के (सर्वे स्टेडियम प्रस्तावित स्थान) में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया जायेगा।   मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम की थीम लखपति दीदी तथा विभिन्न विभागों के लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, अपर सचिव रणवीर सिंह चैहान, आयुक्त ग्राम्य विकास आनद स्वरूप, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments