Latest news
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डमंत्री जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में किया प्रतिभाग

मंत्री जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में किया प्रतिभाग

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क छावनी परिषद गढ़ी कैंट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।
   इस मौके पर भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला संयोजक रतन सिंह चैहान, पार्षद अंकित अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, मेघा भट्ट, सीईओ कैंट अभिनव सिंह, नीतू बिष्ट, राजेश कुंवर पंत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments