देहरादून: यूक्रेन और रूस के बीच जंग के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान ने देश में तहलका मचा दिया है। यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को लेकर जोशी ने कथित तौर पर कहा था कि विदेश में पढ़ने वाले 90 फीसदी मेडिकल स्टूडेंट नीट पास नहीं कर पाते हैं। उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया। कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं| नायक ने कहा कि, फेल होने वाले 90 फीसदी विद्यार्थी विदेश में पढ़ने जाते हैं, यह कहने से उनका क्या मतलब है? अगर आप किसी का दुख साझा नहीं कर सकते तो इस तरह के बयान तो ना दें। आप छात्र नवीन की मौत का मखौल उड़ा रहे हैं। इस बयान के लिए पीएम मोदी और जोशी को माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान पर छिड़ा विवाद, रागिनी नायक ने की कार्रवाई की मांग
RELATED ARTICLES