Latest news
पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले ”युवा महोत्सव” का रंगारंग आगाज, मुख्यमंत्री धामी संग खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ रुड़की के माधोपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगारों का हल्ला बोल गौ को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए संत ग़ोपाल मणि महाराज निकले एक और ऐतिहासिक यात्रा पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने लिया कमिशनिंग कार्यों का जायजा जी.आर.डी के पांच छात्रों को मिलेंगे उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में मेडल सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक आयोजित युवा महोत्सव 9 से 14 नवंबर तक देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में चलेगा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवसेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

[t4b-ticker]

Sunday, November 10, 2024
Homeअपराधएसटीएफ ने किया नकली हर्बल दवाइयां बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

एसटीएफ ने किया नकली हर्बल दवाइयां बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

रुद्रपुर: एसटीएफ कुमाऊं ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ सितारगंज में एक मकान में छापेमारी कर अवैध दवाई बनाने वाले गैंग का खुलासा किया। मौके से  हर्बल लिखी दवाइयों समेत मशीन बरामद किया।
     एसटीएफ को सितारगंज में फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में  टीम गठित की। टीम ने सितारगंज के थारु गौरीखेड़ा क्षेत्र में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को साथ लेकर एक  मकान में छापा मारा।

इस दौरान टीम को वहाँ हर्बल दवाओं के नाम पर भारी मात्रा में चूर्ण, कैप्सूल, पाउडर मिला। दवाओं में किसी ब्रांड के रैपर,टैग नही लगे थे। इन दवाओं की ताकत बढ़ाने और बीमारियों के इलाज के लिए ऑनलाइन बिक्री की जा रही थी।  मौके से टीम को मुर्गा लिखे हुए चूर्ण के कट्टे भी मिले हैं इसी चूर्ण को प्लास्टिक के कैप्सूलों में भरा गया है। संबंधित विभाग ने इन दवाओं के सैंपल लिये।

एसटीएफ टीम के मुताबिक हर्बल दवा के नाम पर ऑनलाइन दवा बेचने वाले दो लोगों के द्वारा इस मकान को किराये पर लिया गया था। चार माह से बिना लाइसेंस दोनों इस मकान में दवाओं को बनाकर ऑनलाइन व्यापार कर रहे थे। एक डिब्बे के 1575 रु. वसूले जाते थे सभी प्रकार की बीमारियों में एक ही प्रकार की दवा भेजी जाती थी। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि इन दवाओं के सम्बन्ध में फोरेसिंक जाँच से ही वास्तविकता सामने आ पायेगी। फिलहाल बरामद दवाइयों और मकान को सीलबन्द कर दिया है।

सलमान निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत,  फैजान निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत। आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। एसटीएफ टीम निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई विपिन जोशी, एसआई केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत,हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद सिंह, किशोर कुमार,रविंद्र बिष्ट,महेन्द्र गिरि,इसरार अहमद अमरजीत सिंह आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments