Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeउत्तराखण्डअचानक सामने आया गुलदार,अनियंत्रित होकर बाइक सवार खाई में गिरा

अचानक सामने आया गुलदार,अनियंत्रित होकर बाइक सवार खाई में गिरा

रानीखेत: अचानक गुलदार के सामने आने से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। लगभग 13 घंटे चली खोजबीन के बाद उसे 200 फीट गहरी खाई में बदहवास हालत में देखा गया| व्यक्ति को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया|

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, (तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती तड़ी निवासी) भीम सिंह नेगी रविवार शाम बाइक से अपने गांव की ओर रवाना हुआ। सिंगोली – चलसिया पडोली मोटर मार्ग पर काला पहाड़ के समीप पहुंचा ही था कि जंगल से एकाएक गुलदार सड़क पर उतर आया। गुलदार को सामने देख भीम सिंह बाइक पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन समेत खाई में जा गिरा।

भीम के देर तक घर न पहुंचने पर स्वजन चिंतित हो उठे। खोजबीन शुरू की गई पर कुछ पता नहीं लग सका। अनहोनी की आंशका से परेशान स्वजनों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक गनियाद्योली प्रियंका जोशी की अगुवाई में रातभर उसकी तलाश की गई। सुबह करीब नौ बजे के आसपास भीम बदहवास हालत में 200 फीट गहरी खाई में गिरा दिखा।

राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया| भीम को बमुश्किल खाई से बाहर निकाल निजी वाहन से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ग्रामीण के उपचार में जुट गए हैं।

राजस्व उपनिरीक्षक प्रियंका ने बताया कि लगातार गुलदार के हिसंक होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मामले की सूचना वन विभाग को भी भेज दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार क्षेत्र में टीम भेज जनसुरक्षा के कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments