Latest news
मिठाई की दुकानों में गंदगी का साम्रराज्य देख तीन के लाइसेंस निरस्त श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को केन्द्रीय मंत्री की हरी झंडी अगस्त्यमुनि महाविद्यालय को मिलेगी बेहतरीन कॉलेज की पहचानः अनिल बलूनी पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियानः मुख्यमंत्री सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने क... धामी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया सैनिकों का सम्मान राज्यपाल के समक्ष दिया शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने की जरूरतः कंडवाल हिमज्योति स्कूल में ग्रामीण बच्चों के बने आयुष्मान व आभा आईडी मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं की जांच में जुटे अधिकारी

[t4b-ticker]

Friday, April 11, 2025
Homeअपराधकटीले तार में फंस कर नर तेंदुए की मौत

कटीले तार में फंस कर नर तेंदुए की मौत

रुद्रपुर: किच्छा क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग बारा कोली रेंज में एक फार्म के बाग में कटीले तार में फंस कर नर तेंदुए की मौत हो गयी। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग के अनुसार तेंदुए की उम्र नौ वर्ष के करीब है।

शाहदोरा गांव स्थित रघुवंशी फार्म के आम के बाग में वन विभाग की भूमि के किनारे कटीले तार लगाए गए है। गुरुवार रात नर तेंदुआ कटीले तार में फंस गया। रात भर वह तार से निकलने के लिए प्रयास करता रहा। परंतु वह तार में इस कदर उलझ गया कि उसकी तार से बाहर निकलने की जद्दोजहद में मौत हो गयी।

शुक्रवार सुबह फार्म का मैनेजर रामवतार जब राउंड पर पहुँचा तो नाले में तेंदुए को मरा देख कर उसने पूर्व ग्राम प्रधान गऊघाट को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर 9 बजे के करीब बारा कोली रेंज वन विभाग की टीम के साथ ही रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती भी मौके पर पहुंच गए। उन्हे तेंदुए का नाले में शव मिला। टीम ने उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। उन्होंने एसडीओ संतोष पंत सहित उच्चाधिकारियो को सूचित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक सुबह 9 बजे सूचना के बाद भी दोपहर पौने दो बजे तक हल्द्वानी से बॉयोलोजिकल टीम नही पहुंच पाई थी। जिसके चलते तेंदुए का शव नाले में ही पड़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments