Latest news
सीएम की प्ररेणा से पहली बार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्वः मुख्यमंत्री सीडीओ अभिनव शाह ने ली पीएम विश्वकर्मा की समीक्षा बैठक सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करने होंगेः सीएम राज्य में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के मकसद से विशेष अभियान चलाया जा रहा पीएम मोदी के विजन को साकार करेगा उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी गठित यात्रा रजिस्ट्रेशन के साथ स्वप्रमाणित पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग भट्ट को मिली रुद्रप्रयाग भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान

[t4b-ticker]

Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखण्डघर मे नहीं मिल रही अहमियत तो दूसरों की सुध सूंघकर ले...

घर मे नहीं मिल रही अहमियत तो दूसरों की सुध सूंघकर ले रहे हरदाः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल मे कांग्रेस मे हुए बिखराव की भनक तो लग नही पायी और अब वह विरोधी भाजपा मे कुछ होने का दावा कर रहे हैं जो कि हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि हरदा दुखी है और उन्हें कांग्रेस मे अहमियत नही मिल रही है।
पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों के सवालों के जवाब मे चैहान ने कहा कि हरदा का विरोधी दल मे संभावित घटना का सूंघकर जायजा लेना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि सांसदो, राज्य के सीएम और मंत्री पीएम और वरिष्ठ नेताओं से मिलना आम बात है। यह सुखद है कि पीएम मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात सहज है। कांग्रेस अपने आला कमान की खूबियों से वाकिफ है, क्योंकि वहाँ किसी राज्य का सीएम भी वेटिंग लिस्ट मे रहता है। इसलिए उनके लिए यह आश्चर्यजनक होता है।
चैहान ने कहा कि हरदा अपनी पार्टी के कथित उज्याडु बल्द से दुखी हैं और वह अब सबको उज्याडु की श्रेणी मे रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा कांग्रेस को अपने अनुभव का लाभ नही दिला पाए और राज्य तथा केंद्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ गए हैं। वह ऐसे चैकाने वाले बयान से अपनी अहमियत साबित करना चाह रहे हैं। हालांकि वह जो सूंघने का दावा कर रहे हैं वह कांग्रेस की उपज है और वह उस अफवाह को आगे बढ़ाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। चैहान ने कहा कि भाजपा ने हाल ही मे राज्य की 5 लोक सभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की है। हरिद्वार मंगलोर की ऐसी सीट जहाँ पर पार्टी हमेशा तीसरे स्थान पर रही है वहाँ कुछ मतों के अंतर से हारी है। वहीं कांग्रेस महज बद्रीनाथ सीट पर इतरा रही है जो कि पहले से ही उसके पास थी।
चैहान ने कहा कि राज्य सरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे बेहतर कार्य कर रही है और राज्य दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हाल ही मे केदारनाथ मे आई आपदा को कुशलता पूर्वक जिस तरह सीएम धामी ने एक सप्ताह मे ही संभाल लिया वह उनकी कार्य कुशलता को साबित करता है। वहीं कांग्रेस को इस पर भी दिक्कत है, क्योंकि उनकी राजनैतिक यात्रा आपदा की भेंट चढ़ गयी। कांग्रेस को तांक झांक के बजाय धरातल पर कार्य करने और सकारातमक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments