Latest news
मुख्यमंत्री के आधुनिक उत्तराखंड के संकल्प, को साकार करते जिला प्रशासन के नये-नये प्राजेक्ट डिफेंस प्रोडक्शन हब बनेगा उत्तराखंडः सीएम धामी डीएम के आमंत्रण पर आंदोलनकारियों संग, सौहार्द माहौल में बैठक क्रिकेट टूर्नामेंट के महामुकाबले में एमएनएसएसराय स्कूल ने लहराया जीत का परचम गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले काम’ की नहीं, सिर्फ ‘नाम’ की प्रभारी 1 मई से विभागों में अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें अधिकारी: मुख्य सचिव यात्रा मार्ग पर सेवा देंगे 43 सौ से अधिक घोड़ा.खच्चर संचालक सीएम ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की भेंट मुख्यमंत्री जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की

[t4b-ticker]

Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तराखण्डनगरनिगम हल्द्वानी में नियुक्त अवर अभियन्ता 25.000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों...

नगरनिगम हल्द्वानी में नियुक्त अवर अभियन्ता 25.000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून। नगरनिगम हल्द्वानी जनपद नैनीताल में नियुक्त अवर अभियन्ता 25.000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में आकर शिकायत अंकित करायी कि उनकी कम्पनी द्वारा हल्द्वानी शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया गया तथा इनके रखरखाव का कार्य भी उनके द्वारा किया जाता है। ई0ई0सी0एल0 कम्पनी के द्वारा रखरखाव का भुगतान, नगर निगम से कार्य के संतोषजनक होने का पत्र मिलने पर होता है, जिसे बनाने के के लिये नगर निगम, हल्द्वानी के अवर अभियन्ता खष्टी बल्लम उपाध्याय द्वारा 100,000 रूपये (एक लाख रूपये )रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता भ्रष्ट कर्मचारी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता है।
       उक्त शिकायत सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नगर निगम, हल्द्वानी में नियुक्त अवर अभियन्ता खष्टी बल्लम उपाध्याय को शिकायतकर्ता से 25.000- (पच्चीस हजार) की रिश्वत लेते हुये नगर निगम कार्यालय हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गित प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी .मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments