Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डजन संगठनों ने किया व्यापक आन्दोलन का ऐलान

जन संगठनों ने किया व्यापक आन्दोलन का ऐलान

देहरादून। प्रमुख विपक्षी दलों एवं जन संगठनों ने भाजपा सरकार पर चंद ठेकेदारों और कंपनियों से सांठगांठ कर असंवैधानिक ढग से विनाशकारी परियोजनाओं को उनके हवाले करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा इन परियोजनाओं की आड़ मे लोगों को गैर कानूनी रुप से बेघर किया जा रहा है जो कि अनुचित है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते उक्त संगठनों के नेताओं ने कहा कोर्ट के आदेश के बहाने हर बार लोगों को गैरकानूनी तरीकों से बेघर किया जा रहा है जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने खुद वादा किया था कि मजदूर बस्तियों में या तो लोगों को हक दिया जायेगा या उनका पुनर्वास कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी 24 जुलाई को पुनरू राष्ट्रीय हारित प्राधिकरण में सुनवाई है । आशंका है कि सरकार अपनी जन विरोधी नीतियों को छुपाने के लिए जानबूझकर नकारात्मक आदेश ले कर आएगी। जबकि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कानून लाए कि किसी को बेघर नहीं किया जाएगा। हर परिवार के लिए किफायती घर हो, यह सरकार का वादा भी था और उनकी जिम्मेदारी भी है। जन संगठनों ने सरकार पर पर्यावरण के नाम पर लोगों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खनन माफिया, बड़े बिल्डरों, होटल मालिकों और सरकारी विभागों को नदियों पर अतिक्रमण करने के लिए खुले तौर पर संरक्षण दे रही है। उन्होने कहा कि शहर के हजारों पेड़ काटे गए हैं लेकिन सरकार चुप्पी साधे है। नेताओं का कहना है कि रिस्पना एवं बिंदाल नदियों पर ष्एलिवेटेड रोडष्, डोईवाला में नया टाउनशिप जैसे परियोजनों पर सरकार हजारों करोड़ खर्च करने के लिए तैयार है, लेकिन शहर के अंदर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने , लोगों को घर देने और आम जन के हित में शहर प्लानिंग करने में सरकार की कोई रूचि नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार जिन परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है उससे लाखों परिवार बेघर होंगे। किसान विस्तपित होंगे व पर्यावरण को बेहद नुकसान होगा। साथ ही भूकंप, बाढ़ और अन्य आपदाओं का खतरा बढ़ जाएगा। फायदा होगा तो सिर्फ चंद ठेकेदारों,कंपनियों एवं कॉरपोरेट घरानों को।
जन संगठनों के नेताओं ने चेताते हुए कहा कि निकाय चुनाव से पहले इन मुद्दों पर सरकार जबाब दे अन्यथा व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जायेगा।
पत्रकार वार्ता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य समर भंडारी, इंडिया गठबंधन एवं सिविल सोसाइटी के संयोजक शीशपाल सिंह बिष्ट,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज,चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल व हरबीर सिंह कुशवाहा शामिल थे। एटक और अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments