Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी के जेल रोड चौराहे का नाम अब होगा स्वामी विवेकानंद चौराहा

हल्द्वानी के जेल रोड चौराहे का नाम अब होगा स्वामी विवेकानंद चौराहा

हल्द्वानी: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 72.27 लाख की लागत से जेल रोड चौराहे पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण एवं म्यूजिकल फव्वारे का लोकार्पण किया। इस मौके पर जेल रोड चौराहे का नाम स्वामी विवेकानंद चौराहा भी रखा गया।

केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री भटट ने कहा कि विवेकानन्द जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा केन्द्र सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भटट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की घोषणा पर कार्य शीघ्र ही किया जायेगा इससे हल्द्वानी शहर का सौन्दर्यीकरण को चारचांद लगेंगे।

इस अवसर पर मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में जेल रोड चौराहे को स्वामी विवेकानंद चौराहा बनाए जाने की घोषणा की थी, इसी दिशा में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शहरवासियों को इस सुंदर चौराहे की सौगात दी गई , जिसमें म्यूजिकल फव्वारा, स्वामी विवेकानंद की मूर्ति और आई लव हल्द्वानी सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। उन्होंने कहा शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए चौराहों को चौड़ा करने के लिए सरकार के निर्देश पर नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, साकेत अग्रवाल,डा. अनिल कपूर डब्बू, हेमन्त द्विवेदी, तरूण बंसल, चतुर सिंह बोरा, जितेन्द्र मेहता, पार्षद रवि जोशी, राजेन्द्र जीना, दिवाकर स्रोती,चन्दन बिष्ट, राहुल झिंगरन, शान्ति भटट, प्रतिभा जोशी, मोहन पाठक, नीरज बिष्ट के साथ ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी के साथ ही एनी लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments