Latest news
सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट सीएम ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया सीएम ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं आईपीएस दीपम सेठ विधानसभा अध्यक्ष ने यमकेश्वर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न जनता के लिए खुलेगा देहरादून राजपुर रोड स्थित ‘राष्ट्रपति आशियाना’

[t4b-ticker]

Monday, November 25, 2024
Homeस्वास्थ्यराजकीय दून मेडिकल अस्पताल की लापरवाही आई सामने

राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की लापरवाही आई सामने

देहरादून: देहरादून की राजकीय मेडिकल अस्पताल के साथ पैथोलॉजी विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में एक गर्भवती महिलाओं को किसी दूसरे पुरुष की जांच रिपोर्ट थमा दी। घर जाकर जब महिला के पति ने जांच रिपोर्ट देखी तो वह दंग रह गया। उस रिपोर्ट में किसी अन्य व्यक्ति का नाम लिखा था, जिसके बाद वह जल्दबाजी में फिर से अस्पताल पहुंचे और अपनी रिपोर्ट मांगी।

युवक ओपीडी और जांच रिपोर्ट के पर्चे को लेकर से पैथोलॉजी विभाग में पहुंचा और अपनी पत्नी की जांच रिपोर्ट मांगी। लेकिन युवक की पत्नी के नाम की जांच रिपोर्ट पैथोलॉजी विभाग के कर्मियों को नहीं मिली। जिसके बाद युवक डॉक्टर के पास पहुंचा तो मामले को सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गई। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दोबारा जांच की सलाह दी।

डॉक्टर ने कहा कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी होने से उपचार भी गलत हो सकता है जो जच्चा-बच्चा दोनों के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में इस रिपोर्ट पर विश्वास कर किसी तरह का जोखिम लेना ठीक नहीं है । इसलिए दोबारा जांच कराना उचित होगा। डॉक्टर की दोबारा जांच की सलाह से वह संतुष्ट नहीं हुए और चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की । इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के समझाने पर वह दोबारा जांच कराने को तैयार हुए।

हाथीबड़कला निवासी युवक ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती है। मंगलवार को वह जरूरी परामर्श के लिए पत्नी को लेकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉक्टर के पास पहुंचे थे। डॉक्टर ने जरूरी जांच की सलाह दी थी। इस पर मंगलवार को ही अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग में महिला ने जांच के लिए सैंपल दिए थे। बुधवार को युवक पत्नी को साथ लेकर जांच रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचे। एक रिपोर्ट बृहस्पतिवार को मिलनी थी। इसलिए महिला डॉक्टर को दिखाने के बजाय वह रिपोर्ट लेकर पत्नी को घर ले गए। 

अस्पताल कर्मियों के मुताबिक पैथोलॉजी विभाग में अक्सर इस तरह की गड़बड़ी सामने आती रहती हैं। रोजाना औसतन चार मामले इस तरह की गड़बड़ियों के आ रहे हैं। जिससे मरीजों को मुसीबत होती है। 

इस तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पैथोलॉजी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments