Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeअपराधदो दशक पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

दो दशक पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

पिथौरागढ़: हत्या के आरोप में पिछले 25 वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस लाकअप से फरार हुआ था जिसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी की गयी थी।

जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 1998 को उमेद सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी आदिचैरा, डीडीहाट द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि उनके चचेरे भाई तारा सिंह पुत्र मदन सिंह की मोहन सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी हुनेरा पटृी आदिचैरा तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी और लाश को फेंक दिया गया है। इस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस क्षेत्र पटृी आदिचैरा में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

विवेचना के दौरान आरोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर दिनांक 30 जून 1998 को उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। आरोपी को लॉकअप डीडीहाट में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया था परन्तु आरोपी लॉकअप डीडीहाट से वर्ष 1998 में ही फरार हो गया था। जिस पर आरोपी मोहन सिंह के फरार होने के पश्चात उसकी चल अचल सम्पत्ति की कुर्की भी की गयी थी।

न्यायालय द्वारा उसे फरार घोषित किया गया था। आरोपी मोहन सिंह पर पुलिस द्वारा 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश में जुटी कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा बीते रोज एक सूचना के आधार पर आरोपी मोहन सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में मोहन सिंह ने बताया कि वह वर्ष 1998 में लॉकअप डीडीहाट से फरार हो गया था और नाम व भेष बदलकर गिरफ्तारी से बचने हेतु दिल्ली, पंचाब, हरियाणा, ऋषिकेश आदि जगहों पर रहा कर होटल, ढाबों व अन्य जगहों पर काम किया। घर में पूजा पाठ होने के कारण वह कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments