Latest news
बजट आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की नई उड़ानः निशंक यह बजट उत्तराखंड की अवधारणा को साकार करने वाला बजटः महाराज भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में राज्यपाल ने किया कृषि विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ राजभवन में मनाया गया अरुणाचल एवं मिजोरम का स्थापना दिवस उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के संकल्प को पूरा करेगा यह बजटः सीएम राज्य की धामी सरकार ने सदन में पेश किया एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट चकबंदी कानूनगो 2 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जनता से किये वायदे को पूरा करने वाला है धामी सरकार का कड़ा भू कानूनः भट्ट कालागढ़ डैम के नजदीक जर्जर आवास होंगे ध्वस्त, नैनीताल हाईकोर्ट ने दी अनुमति

[t4b-ticker]

Friday, February 21, 2025
Homeउत्तराखण्डभू कानून की मांग को लेकर पूर्व एमएलए भीमलाल आर्या का विधानसभा...

भू कानून की मांग को लेकर पूर्व एमएलए भीमलाल आर्या का विधानसभा के गेट पर हंगामा

देहरादून। मंगलवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक सभी बैरिकेटिंग पार कर विधानसभा के गेट पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने भू कानून को लेकर नारेबाजी की जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट गए। उत्तराखंड में भू कानून को लेकर चल रही चर्चा पर सिसायत गर्मा गई है। इसका असर विधानसभा सत्र के पहले दिन देखने को मिला, जहां पर थराली से पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक विधानसभा के गेट पर पहुंच गए। उनके साथ एक और समर्थक ने विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर भू कानून को लेकर नारेबाजी की।
अचानक सभी बैरिकेटिंग पार करके विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचे भीमलाल आर्या के हंगामे के बाद सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्या और उनके साथ मौजूद एक और समर्थक को रोकने की कोशिश की। लेकिन उसके बावजूद भी लगातार भीमलाल आर्या और उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन पड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक भीमलाल आर्या उत्तराखंड में सख्त भू कानून की मांग करते रहे। कुल मिलाकर यह विधानसभा की सुरक्षा में लगी पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया। क्योंकि विधानसभा के मुख्य गेट से पहले भी कई बैरिकेडिंग पुलिस ने की हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा तक ना पहुंच पाए। लेकिन उसके बावजूद भी पूर्व विधायक भीमलाल आर्या विधानसभा मुख्य गेट तक पहुंचे और उन्होंने वहां पर प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ देर के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। भू कानून उत्तराखंड में लगातार ज्वलंत विषय बनता जा रहा है। लंबे समय से उत्तराखंड के युवा भू कानून को लेकर मांग उठा रहे हैं। विपक्ष की तरफ से भी लगातार सख्त भू कानून की मांग की जा रही है। हालांकि आज पहला दिन विधानसभा के भीतर राज्यपाल के अधिवेशन का था. लेकिन दूसरे दिन से शुरू होने वाले प्रश्न काल में देखना होगा कि विपक्ष किस तरह से भू कानून का मुद्दा सदन में उठाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments