Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ... सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट सीएम ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया सीएम ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं आईपीएस दीपम सेठ विधानसभा अध्यक्ष ने यमकेश्वर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया

[t4b-ticker]

Monday, November 25, 2024
Homeअपराधलापता शिक्षक की खेज को लेकर ग्रामींणों ने किया डोईवाला चौकी का...

लापता शिक्षक की खेज को लेकर ग्रामींणों ने किया डोईवाला चौकी का घेराव

डोईवाला: पिछले 15 दिनों से लापता रिटायर्ड शिक्षक सुभाष शर्मा का कोई पता नहीं चलने को लेकर गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ डोईवाला कोतवाली जाकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कोतवाल से सुभाष शर्मा का पता लगाकर उन्हें खोजकर लाने की मांग की।

बता दें कि तहसील डोईवाला के जीवनवाला गांव के रिटायर्ड शिक्षक 62 वर्षीय सुभाष चन्द्र शर्मा पिछले 15 दिन से अपने घर से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी को लेकर पूर्व में ही परिजनों ने डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस आज तक लापता शिक्षक का पता नही लगा पाई जिससे नाराज गांव के लोगों ने सुभाष चन्द्र शर्मा के परिजनों के साथ डोईवाला कोतवाली में प्रदर्शन कर लापता शिक्षक को खोजने की मांग की।

कोतवाली पहुंचे ग्राम प्रधान और दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया और कहा की जब संदिग्ध आरोपी के बारे में पुलिस जानती हैं, तो फिर क्यों नही मामले का खुलासा कर लापता शिक्षक को खोजा जा रहा है।

कोतवाली में सुभाष चन्द्र शर्मा के परिजनों ने एक बार फिर से गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर कढ़ाई से पूछताछ करने की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीणों से तीन दिन का समय मांगा, जिस पर ग्रामीणों ने तीन दिन के बाद फिर से कोतवाली आने की बात कहकर अपना प्रदर्शन स्थगित कर गांव वापस चले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments