Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डगढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को होगी वोटिंग

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को होगी वोटिंग

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर बिरला-चौरास श्रीनगर, एसआरटी टिहरी और बीजीआर पौड़ी कैंपस में 1 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू होंगे। मतदान दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभावना है कि शाम 7 बजे तक तीनों परिसरों में मतगणना संपन्न होने के बाद विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। तीनों परिसरों में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे।
गढ़वाल विवि के बिरला परिसर में छात्र संघ चुनाव को देखते हुए कुल 14 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें परिसर के 6 हजार से अधिक छात्र-छात्रा मतदान करेंगे। खास बात है कि महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं होगा। इन दोनों पदों पर सभी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। इस बार गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव में 15 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सतीश चंद्र सती ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जसवंत सिंह, जय हो छात्र संगठन से वीरेंद्र सिंह और इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस से सौरभ चंद्र सानू की आपस में टक्कर होगी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् छात्र संगठन ने अमन काला, छात्र शक्ति संगठन से राहुल चौधरी और निर्दलीय रोहित कुमार, सह-सचिव पद पर अमन मैखुरी और समरजीत तेवतिया, कार्यकारिणी सदस्य में राजदीप सिंह और शिवांक नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य (छात्रा प्रतिनिधि) में प्रिया कुमारी, प्रियंका और सृष्टि कोठियाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत और आईसा से रोबिन सिंह चुनावी मैदान में हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
श्रीनगर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर विवि के बिरला परिसर में 19 उपनिरीक्षकों, दो एसएचओ, एक एडिशनल एएसपी, 1 सीओ समेत 1 प्लाटून पीएसी और 58 पुलिस जवान के साथ ही होमगार्ड और दमकल विभाग की टीमों को तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments