Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ... सीएम ने हाथीबड़कला में सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने सीएम से की भेंट सीएम ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया सीएम ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले उत्तराखण्ड दिवस समारोह में प्रतिभाग किया उत्तराखंड के नए डीजीपी हो सकते हैं आईपीएस दीपम सेठ विधानसभा अध्यक्ष ने यमकेश्वर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया स्पीकर ने जन संवाद के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं मंत्री जोशी ने 35 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण किया

[t4b-ticker]

Monday, November 25, 2024
Homeअपराधभालू की पित्त की थैली सहित वन्य जीव तस्कर दबोचा

भालू की पित्त की थैली सहित वन्य जीव तस्कर दबोचा

चमोली। वन्य जीव अंगों की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भालू की दुर्लभ पित्त की थैली भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी, थाना चमोली व वन विभाग चमोली रेंज की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक वन्य जीव तस्कर आने वाला है। जिसके पास भालू की पित्त की थैली हो सकती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी गयी। इस दौरान संयुक्त टीम को नन्दप्रयाग क्षेत्र के शौचालय के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकना चाहा तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भालू जो वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव है, उसकी 43 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद की गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी ग्राम रकुम आंचल नेपाल वर्तमान पता पुरसाडी चमोली बताया। आरोपी ने बताया कि वह फंास लगाकर प्रतिबन्धित वन्य जीव भालू का शिकार करता है तथा उसके अंगो को ऊचे दामों में बेच देता है। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कोतवाली चमोली में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। बरामद भालू की पित्त की थैली की कीमत 3 लाख रूपये बतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments