Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedउत्तराखंड में लगा मौसम का येलो अलर्ट, अंधी तूफान की आशंका।

उत्तराखंड में लगा मौसम का येलो अलर्ट, अंधी तूफान की आशंका।

उत्तराखंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान चलने की चेतावनी दी गई हैं। बता दें कि उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं तेज अंधी चलने की संभावना है। साथ ही प्रदेश में मानसून शुरू होने से पहले ही राजधानी देहरादून में बादल और बूंदा बांदी जारी है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मानसून की पहली बारिश से जहां पहाड़ों में गर्मी से राहत मिली वहीं आंधी तूफान ने जमकर कहर देखने को मिला है। तेज आंधी तूफान से कई मार्गों में पेड़ गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। साथ ही मौसम खराब होने के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित रही। मुंबई और दिल्ली की दो फ्लाइट देर से एयरपोर्ट पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एयरपोर्ट के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर सुशांत शर्मा ने कहा कि मुंबई से देहरादून आने वाली गो एयरवेज की फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मौसम खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट की गई है। देहरादून का मौसम ठीक हो जाने के बाद यह फ्लाइट तीन घंटे बाद दिल्ली से उड़ान भरकर देहरादून पहुंची।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments