Latest news
सरकारी सेवाओं में खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकताः धामी राष्ट्र निर्माण में कोर विश्वविद्यालय की अहम भूमिकाः राज्यपाल कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टीः कल्पना सैनी स्कूलों की स्थिति सुधारने का डीएम देहरादून ने उठाया बीड़ा ग्राम पंचायत गंधारी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई ग्राम चौपाल सीएम ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका सीएम ने जनसमस्याएं सुनीं, निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश डीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य एवं सर्वेक्षण कर रहे सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह को प्रशासन... राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान में फ्राड करने वाले अस्पतालों पर कसी नकेल जब तक खुदी सड़कें दुरूस्त नहीं करते, तब तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहींः डीएम
Monday, September 23, 2024
Homeअपराधसोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस ने क्लब मालिक सहित 4 लोगों...

सोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस ने क्लब मालिक सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून: हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने शुक्रवार को एक क्लब के मालिक और एक ड्रग तस्कर सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। क्लब की तलाशी लेते हुए पुलिस को क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स बरामद हुए है।

गोवा पुलिस ने बताया कि क्लब से ड्रग्स बरामद किए गए थे जिसके चलते मालिक को गिरफ्तार किया गया हैं। जब्त की गई ड्रग्स के बारे में अधिक जानकारी का आना अभी बाकी है।

पुलिस ने क्लब के मालिक के साथ-साथ ड्रग तस्कर दत्तप्रसाद गांवकर को आरोपी सुखविंदर सिंह को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

बता दें, इससे पहले गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाया था। जिसके चलते उनकी मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं। यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड’ में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि फोगाट की हत्या के पीछे की वजह आर्थिक हित हो सकता है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि वे सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित न कर सकें। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments