Latest news
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित सैनिकों के सम्मान में 14 मई को देहरादून में आयोजित होगी भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा नवीन ई-पास मशीन के माध्यम से कराया जाएगा खाद्यान्न का वितरण आईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शनः छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल से की भेंट सीएम ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी डीएम का चढ़ा पारा बिठाई उच्च स्तरीय जांच, 10 बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगी समिति गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेगा योजना का समुचित लाभः डॉ. धन सिंह रावत   थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

[t4b-ticker]

Wednesday, May 14, 2025
Homeउत्तराखण्डआईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण

आईएएस सोनिका सिंह ने किया मेला अधिकारी कुंभ का पदभार ग्रहण

हरिद्वार। शासन के निर्देशों के क्रम में आईएएस सोनिका ने मंगलवार को मेला अधिकारी कुंभ हरिद्वार का पदभार ग्रहण कर लिया है।
मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में प्रेस से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जा रही हैं। जिसके लिए केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशन में शासन स्तर एवं जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण बैठके आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंनेे कहा कि कुंभ को सुव्यवस्थित एवं भव्यता के साथ आयोजन करने के लिए सभी आवश्यक तैयारिया की जा रही है जिसमें मुख्यतः सुरक्षा के दृष्टिगत, पार्किंग, यातायात एवं साफ सफाई के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है जिसके लिए सभी के सुझाव भी लिए जाएगें, ताकि व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से की जा सके। उन्होंने कहा का कुम्भ मेले के सफल आयोजन हेतु सभी से समन्वय करते हुए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप ही निर्माण कार्य कराएं जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments