Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के दिए निर्देश

देहरादून: जनपद में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी के निर्देशों केबाद आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को जनपद के चकराता, डाकपत्थर, विकासनगर, हरबर्टपुर, डोईवाला एवं देहरादून शहर स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसके बाद निरीक्षण कर रही टीम ने बताया कि छपे के दौरान दुकानों पर निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं पाई गई, बोतलों पर सुरक्षा होलोग्राम, दुकान के बाहर रेट लिस्ट, सीसीटीवी कैमरा, बिलिंग मशीन, निर्धारित मूल्य पर शराब व बीयर बिकती मिली । निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा चेतावनी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करते पाए जाने पर मानकों के अनुरूप कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद पिछले दिनों आबकारी विभाग की टीम द्वारा विदेशी शराब की दुकान कावली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, एवं बियर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया गया था, इन दुकानों पर ओवर रेटिंग पाए जाने पर चारों दुकानों का चालान किया गया था।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें| वहीं निर्देश दिए कि सभी आबकारी निरीक्षकों को शराब की दुकानों पर नियमित निरीक्षण करने के साथ समय समय पर औचक निरीक्षण करें, व किसी भी शराब की दुकान में अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई करें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments