Latest news
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 95 शिकायतें हुई दर्ज कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन राज्यपाल ने दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह का भ्रमण किया आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक आरडीएसएस योजना के तहत आरटी-डीएएस प्रणाली से होगी रियल टाइम में सब स्टेशनों की निगरानी मंत्री सुबोध उनियाल ने मालसी में देहरादून जू मालसी का अवलोकन किया उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार ...

[t4b-ticker]

Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डफिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, बारिश-बर्फबारी के कारण रोकी गई थी यात्रा

फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, बारिश-बर्फबारी के कारण रोकी गई थी यात्रा

देहरादून: मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी के कारण रोकी गई चारधाम यात्रा आज बुधवार को मौसम साफ होने के बाद फिर से शुरू कर दी गई है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा को भी शुरु कर दिया गया है।

केदारनाथ धाम के लिए सुबह 8:00 बजे से यात्रियों के वाहनों को भेजना शुरू कर दिया था। वहीं सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम  7220 और गौरीकुंड से 7800 तीर्थयात्रियों को भेजा गया।

प्रशासन यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की नियमित निगरानी कर रही है। साथ ही यात्रा में नौ कंपनियां हेली सेवा प्रदान कर रही हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंचे है। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशीवार्द लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण हजारों तीर्थ यात्रियों के पैदल मार्ग में चोटिल होने के खतरे को देखते हुए यात्रा को रोक दिया गया था। जिस कारण यात्रा आधे दिन ही चलने के बाद रोक दी गई थी। जिसके बाद चार धामों में जाने वाले करीबन 12 हजार तीर्थयात्रियों को अलग अलग पड़ावो पर ही रोक दिया गया था।

वहीं बुधवार को मौसम साफ़ होते ही अलग अलग चरणों से यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो चुकें हैं। बता दें कि गौरीकुंड से भी घोड़ा-खच्चर की आवाजाही रोक दी गयी थी। वह आज मौसम के खुलते ही फिर से चालू कर दी गयी है। लेकिन अभी भी पैदल मार्ग का खतरा यात्रियों के लिए बना हुआ है। जिसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड़ पर तैनात है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments