Latest news
मुख्यमंत्री ने 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया सचिव गृह ने यूसीसी पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के पंजीकरण की समीक्षा की हैलो सर! यात्रा में आना है, टूर पैकेज कितने का होगा देश की सबसे लम्बी रेलवे टनल जानसू का हुआ ब्रेकथ हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राज्यपाल से की मुलाकात उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य: डीजीपी लगभग 1384 करोड़ लागत की इस परियोजना से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 25 किमी होगी कम सीएम धामी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वे केवल प्रशासनिक मुखिया नहीं, बल्कि आमजन की पीड़ा को समझ... राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री ने किया जेपी नड्डा का स्वागत

[t4b-ticker]

Thursday, April 17, 2025
Homeराजनीतिशिवसेना नेता संजय राउत ने बागियों को चेताया, ट्वीट कर लिखा “कब...

शिवसेना नेता संजय राउत ने बागियों को चेताया, ट्वीट कर लिखा “कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में”

देहरादून: महाराष्ट्र में शिवसेना की अंदरूनी कलह के चलते पार्टी के बड़े नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागी विधयाकों को एक बार फिर सख्त लहजे में चेतावनी दी हैI राउत ने अपने ट्वीट के जरिये एकनाथ शिंदे से लेकर सभी बागी विधायकों पर हमला बोला हैI ट्विटर पर दिए बयान में उन्होंने सभी बागियों को कहा है कि वापस चौपाटी तो आना ही पडेगाI इसके अलावा संजय राउत ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि गुवाहाटी बैठकर सलाह न दें, असली शिवसैनिकों के बीच आयें वो तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने अभी संयम नहीं खोया हैI

शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों पर बयानों के जरिये हमला बोल रहे हैं । इस बार उन्होंने बागियों को धमकी देते हुए कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें बल्कि अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें, तब वोट मांगें। कहा कि यहां लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखते हैं। राउत ने आगे कहा, उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना ही पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं, लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं’ लेकिन हमने अभी संयम रखा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में”I

बता दें कि बागी नेताओं का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे गुट ने भी नई पार्टी “शिवसेना बालासाहेब” का एलान कर चुके हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में शिवसेना के 38 विधायक हैं। वहीं संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments