Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeराजनीतिमहाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा:...

महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा: संजय राउत

देहरादून: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश कर रही हैं| पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने भाजपा पर शिवसेना को तोड़ने की साजिश का भी आरोप लगाया हैं।

शिवसेना सांसद ने महाराष्ट्र में बाढ़ को लेकर सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ऐसे समय पर पार्टी के संसदीय दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे है, जब राज्य के कुछ हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिर चाहे वह चिह्न हो या पार्टी हो, हम किसी भी जंग के लिए तैयार हैं। कुछ सांसद और विधायक भले ही हमें छोड़कर जा रहे हों, लेकिन केवल विधायकों और सांसदों से शिवसेना नहीं बनी।

उन्होंने कहा कि शिवसैनिक भविष्य में बागियों का कोई भी चुनाव जीतना मुश्किल कर देगी।

वहीं, शिंदे के दिल्ली दौरों पर सवाल उठाते हुए राउत ने कहा कि मुझे याद नहीं है कि कब शिवसेना के मुख्यमंत्रियों मनोहर जोशी या नारायण राणे को कैबिनेट विस्तार या दूसरी चीजों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के चक्कर लगाने पड़े हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments