Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeस्वास्थ्यजिलाधिकारी के दिए ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग व पोलों का ...

जिलाधिकारी के दिए ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग व पोलों का निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने संयुक्त रूप से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद के घंटाघर -एस्लेहाॅल-दिलाराम चैक का स्थलीय निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं यातायात में बाधक बन रहे फुटपाथों, सड़क किनारे अवैध पार्किेग एवं पोल इत्यादि को चिन्हिकरण करते हुए हटाने एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क किनारे शाॅपिंग काम्पलेक्स, माॅल, दुकानों आदि में अवस्थित पार्किंगं क्षमता की जानकारी लेते हुए पुलिस एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वाहन सड़क किनारे अथवा फुटपाथ पर पार्क नही होना चाहिए| सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सड़क को सुव्यवस्थित बनाते हुए यातायात सुचारू बनाये रखने में अपने विभाग से सम्बन्धित बताये गए कार्य को पूर्ण करना होगा|

जिलाधिकारी ने साथ ही यातायात में बाधक बन रहे पोल, अव्यवस्थित निर्माण आदि को सुव्यवस्थित करने व हटाने के सख्त निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान वाहनों की प्रतिष्ठानों के पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करवाने तथा यातायात में बाधक बन रहे सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, अधि.अभि लोनिवि डी.सी नौटियाल सहित सिंचाई लोनिवि विद्युत, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments