Latest news
देहरादून में डेंगू से एक की मौत, प्रदेशभर में 18 मामले आए सामने विश्व पुस्तक दिवस पर प्रदेशभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की भेंट सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्... सेना की टुकड़ी शीघ्र शुरू करेगी हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में ली बैठक मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री ने 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया सचिव गृह ने यूसीसी पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के पंजीकरण की समीक्षा की

[t4b-ticker]

Friday, April 18, 2025
Homeउत्तराखण्डजीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इंसान को पहले अपनी प्रतिभा...

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इंसान को पहले अपनी प्रतिभा को पहचानना होगा : पुलिस महानिदेशक

देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गुरुवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक फिल्म भी दिखाई। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करना और उन चुनौतियों के बीच अपनी खुशियों के लिए रास्ता खोजना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इंसान को पहले अपनी प्रतिभा को पहचानना बहुत जरूरी है।

पुलिस महानिदेशक ने नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए एक फिल्म भी दिखाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।

जिसके बाद डीजीपी ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में एक विजन और मिशन जरूरी है। उस विजन और मिशन की पहचान करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है।

अपने सहयोगियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में तीन पहलुओं जैसे फोकस, असफलता और रिजेक्शन पर हमें हमेशा ध्यान देना चाहिए। छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य है।

अशोक ने आगे कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले असफलता को समझना बहुत जरूरी है। जीवन में कितनी भी बड़ी चुनौतियों क्यों ना आ जाए, व्यक्ति को कभी हार नही माननी चाहिए।

ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रो. एचएन नागाराजा ने धन्यवाद के प्रतीक के रूप में उन्हें स्मृति चिह्न भेंट की। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचलान साहिब सबलोक ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments