Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeराष्ट्रीयहसाते- हसाते रुला गए राजू, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

हसाते- हसाते रुला गए राजू, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

देहरादून: मशहुर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे आज उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांसें ली I

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।

नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये।

साथ ही अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। वह अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ एक गरीब परिवार से आए थे; दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके जैसे बहुत कम प्रतिभाशाली कॉमेडियन हैं। मुझे याद है कि सपा में शामिल होने पर वह कानपुर से कैसे चुनाव लड़ना चाहते थे।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आदित्य ठाकरे, कुमार विश्वास, विवेक अग्निहोत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, अरुण गोविल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक व्यक्त किया I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments