Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeराष्ट्रीयपुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर हुआ घायल, दूसरा...

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर हुआ घायल, दूसरा भागने में कामयाब

देहरादून: फतेहपुर जिले में शुक्रवार देर रात को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके पर तमंचा व बाइक को किया बरामद।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थरियांव थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी की संयुक्त टीम को रात करीब 11 बजे पशु तस्करी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम फैजुल्लापुर नहर पुलिया के पास पहुंची। नहर पुलिया जंगल में पुलिस की जीप देखकर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हथगाम थाने के रायपुर मुआरी निवासी मोहम्मद इमरान के पैर में गोली लगी।

उन्होंने आगे बताया कि उसका साथी बल्लू उर्फ आमिर निवासी हसवा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसे पकड़ने के लिए टीम सर्च अभियान चला रही हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मोहम्मद इमरान का तमंचा, बाइक आदि बरामद हुए। आरोपी मोहम्मद इमरान के खिलाफ पशु तस्करी के छह मुकदमे दर्ज हैं। दो बार पहले गैंगस्टर लगाया जा चुका है।

एसपी ने बताया कि आरोपी पर फिर गैंगस्टर लगाया जाएगा और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments